क्राइमदेश-विदेश

UP News: मां का बेटी पर आरोप, ‘चार बार कराई शादी, हर बार भागी, अब करती है अश्लील वीडियो काल, आती है शर्म’

 साहब! मेरी बेटी की दो बार शादी कराई और दोनों बार वो दूसरे लड़कों के साथ भाग गई। अब घर के अंदर मोबाइल पर लोगों से अश्लील वीडियो काल करती है।

रात भर घर से बाहर रहती है। मना करो तो झूठा मुकदमा लिखाने की धमकी देती है। पुलिस ने मां की शिकायत पर बेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बेटी पर लगाए गंभीर आरोप

न्यू आगरा थाना के नगला पदी क्षेत्र की रहने वाली बुजुर्ग महिला ने अपनी ही बेटी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि बेटी आठ वर्ष पूर्व मोहल्ले के युवक के साथ भाग गई। लोकलाज के चलते पुलिस कार्रवाई न कर उसके लौटने पर उसकी अन्य जगह शादी कर दी।

कुछ माह बाद वो ससुराल से एक अन्य लड़के के साथ भाग गई। तीन महीने बाद वापस आई तो पति ने तलाक दे दिया। हमने उसका रिश्ता राजस्थान जोधपुर में कराया पर चार माह बाद ही वो वापस घर आ गई है। एक बच्चा पैदा करने के बाद अब वो घर पर ही लोगों से मोबाइल पर वीडियो काल कर अश्लील बातें करती है और बिना बताए रात भर घर से बाहर रहती है।

Related Articles

Back to top button