November 9, 2024

realme C51: दमदार ऑक्टाकोर चिपसेट और 50MP कैमरा वाला फोन आज खरीदें सस्ता, पहली सेल में बंपर डिस्काउंट का मौका

1 min read

realme C51 First sale Today अगर आप भी एक दमदार प्रोसेसर और बेहतरीन कैमरा क्वालिटी वाले फोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपका दिन बना सकती है। रियलमी की ओर से realme C51 एक न्यूली लॉन्च्ड स्मार्टफोन है। realme C51 की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे लाइव होने जा रही है। realme C51 स्मार्टफोन को आप सेल में सस्ते में खरीद सकते हैं।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। realme C51 की आज पहली सेल होने जा रही है। अगर आप भी एक दमदार प्रोसेसर और बेहतरीन कैमरा क्वालिटी वाले फोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपका दिन बना सकती है। रियलमी की ओर से realme C51 एक न्यूली लॉन्च्ड स्मार्टफोन है। आइए जल्दी से फोन की पहली सेल से जुड़ी जानकारियां पर एक नजर डाल लेते हैं-

  • realme C51 की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे लाइव होने जा रही है। realme C51 स्मार्टफोन को आप सेल में सस्ते में खरीद सकते हैं।
  • realme C51 फोन की खरीदारी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से की जा सकेगी।
  • realme C51 फोन को कंपनी ने सिंगल वेरिएंट के साथ 8999 रुपये में लॉन्च किया है। अच्छी बात ये है कि फोन की पहली सेल में डिवाइस को 8499 रुपये में खरीद सकते हैं।
  • realme C51 की खरीदारी बैंक कार्ड ऑफर्स के साथ की जा सकती है। बैंक कार्ड ऑफर्स में ही 500 रुपये की बचत की जा सकेगी।
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *