CMA Result 2023: मंगलवार को घोषित होंगे सीएमए फाइनल और इंटर परीक्षाओं के नतीजे, पास होने के लिए इतने अंक जरूरी
1 min readCMA Result June 2023 ‘द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ यानी आइसीएमएआइ द्वारा कॉस्ट एण्ड मैनेजमेंट एकाउंटेंट (सीएमए) कोर्स के फाइनल और इंटरमीडिएट लेवल की जून 2023 सत्र की परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा का छात्र-छात्राओं का इंतजार कल यानी मंगलवार 26 सितंबर को समाप्त होने जा रहा है। परीक्षाओं का आयोजन 15 से 22 जुलाई तक किया गया था।
बता दें कि आइसीएमएआइ द्वारा सीएमए फाइनल और इंटर कोर्सेस की जून 2023 परीक्षाओं का आयोजन 15 से 22 जुलाई तक किया गया था। इसके बाद अब संस्थान द्वारा नतीजों की घोषणा की जानी है। दूसरी तरफ, आइसीएमएआइ ने सीएमए फाउंडेशन जून 2023 परीक्षाओं के परिणाम 9 अगस्त को ही घोषित कर दिए गए थे, जबकि परीक्षाएं 16 जुलाई को पालियों में आयोजित की गई थीं।