Lok Sabha Election 2024: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की दी चुनौती
1 min read
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने रविवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को आगामी लोकसभा चुनाव में वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। गौरतलब है कि ओवैसी खुद हैदराबाद से सांसद हैं।
AIMIM सांसद अपने संसदीय क्षेत्र हैदराबाद में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रहे थे इस दौरान उन्होंने कहा-
मैं आपके नेता (राहुल गांधी) को वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती देता हूं। आप बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, जमीन पर आइए मुकाबला करेंगे। कांग्रेस के लोग बहुत बातें करेंगे, लेकिन मैं तैयार हूं…यही कांग्रेस थी जब बाबरी मस्जिद और सचिवालय की मस्जिद गिराई गई।
तेलंगाना में कांग्रेस और AIMIM, दोनों पार्टियां आगामी राज्य विधानसभा चुनावों में अपने बेहतर प्रदर्शन को लेकर मेहनत कर रही हैं, राज्य में साल के अंत में चुनाव होने वाले हैं।