जम्मू मंडल में आधुनिक गुड्स शेड से बढ़ेगी माल ढुलाई की रफ्तार, व्यापार को मिलेगा बड़ा लाभ
Ritesh Srivastava
जम्मू, 09 दिसंबर 2025 — उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल ने माल ढुलाई नेटवर्क को सशक्त बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। जम्मू-कठुआ रेल सेक्शन के छन्न अरोरिया रेलवे स्टेशन पर एक नए, अत्याधुनिक गुड्स शेड की शुरुआत की गई है। यह गुड्स शेड आवक-जावक माल ढुलाई (Inward/Outward) दोनों के लिए कुशल, सुरक्षित और व्यवस्थित मंच उपलब्ध कराएगा, जिससे क्षेत्रीय व्यापार को बड़ा लाभ मिलेगा और माल की आवाजाही में तेजी आएगी।
नए गुड्स शेड में प्रतिदिन 16 घंटे संचालन होगा, जिसका समय प्रातः 6 बजे से रात 10 बजे तक रहेगा। यह सुविधा पूर्ण मालगाड़ी (Full Goods Train) संचालन क्षमता को बढ़ाते हुए लॉजिस्टिक्स नेटवर्क को मजबूती प्रदान करेगी। लोडिंग-अनलोडिंग संरचना को आधुनिक रूप से विकसित किया गया है, तथा विभिन्न श्रेणियों के सामान की सुरक्षित हैंडलिंग हेतु अलग स्थान और विशेष दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।
उद्घाटन के बाद रेलवे अधिकारियों— मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल और वरिष्ठ डिवीजनल इंजीनियर शुभम पवार — ने आज स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सुरक्षा मानकों, तकनीकी सुविधाओं एवं संचालन प्रक्रियाओं की समीक्षा की और कर्मचारियों को दक्षता व सुरक्षा को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार ने कहा कि यह गुड्स शेड क्षेत्र में वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा, व्यापारियों को अत्यधिक सुविधा प्रदान करेगा और रोजगार के नए अवसर भी खोलेगा। आधुनिक सुविधाओं के साथ यह गुड्स शेड जम्मू मंडल को उभरते हुए लॉजिस्टिक्स हब के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
उपरोक्त जानकारी उचित सिंघल
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, जम्मू मंडल ने दी
Back to top button