आगरा एक्सप्रेस-वे पर विकसित होगा ‘उद्योग नगर’, एलडीए ने किसानों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक

आगरा एक्सप्रेस-वे पर विकसित होगा ‘उद्योग नगर’, एलडीए ने किसानों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक
📍 लखनऊ, 11 जुलाई 2025-रितेश श्रीवास्तव
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने आगरा एक्सप्रेस-वे के किनारे ‘उद्योग नगर’ के रूप में एक महत्वाकांक्षी योजना का श्रीगणेश कर दिया है। योजना को मूर्त रूप देने के क्रम में एलडीए की टीम ने शुक्रवार को काकोरी के दोना गांव में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें प्रस्तावित क्षेत्र के 12 गांवों के प्रधानों, जिला पंचायत सदस्यों व स्थानीय किसानों ने भाग लिया।
5610 एकड़ में फैलेगा नया उद्योग नगर
एलडीए के संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि योजना के तहत 5610 एकड़ भूमि पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त उद्योग नगर का विकास किया जाएगा। यह योजना सदर और सरोजनीनगर तहसील के भलिया, आदमपुर इन्दवारा, बहरू, जलियामऊ, मदारपुर, इब्राहिमगंज, नकटौरा, गहलवारा, तेजकृष्ण खेड़ा, रेवरी, सकरा व दोना गांवों में लागू की जाएगी।
यह परियोजना मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत संचालित की जा रही है, जिसमें लगभग दो लाख लोगों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराए जाने का लक्ष्य है। साथ ही, इससे शहर में औद्योगिक, स्वास्थ्य, शिक्षा और लॉजिस्टिक सेक्टर को बड़ा बल मिलेगा।
किसानों से सीधा संवाद, मिला सहयोग
एलडीए अधिकारियों ने बैठक में खुले संवाद के माध्यम से किसानों की मांगों को जाना। किसानों ने संपर्क मार्ग, जल निकासी, खेल मैदान, स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल, कब्रिस्तान, श्मशान व अन्य बुनियादी सुविधाओं की मांग रखी, जिस पर प्राधिकरण ने सहमति जताई।
बैठक में किसानों ने राजस्व अभिलेखों में अशुद्धियों की शिकायत की, जिसे दूर करने के लिए प्रशासनिक टीम को मौके पर भेजकर समाधान का आश्वासन दिया गया। इसके साथ ही, कुछ किसानों ने बताया कि कुछ भूमाफिया सरकारी भूमि पर अवैध प्लाटिंग कर रहे हैं। इस पर एलडीए ने स्पष्ट किया कि प्रशासन व प्राधिकरण की संयुक्त टीम ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई करेगी।
उपस्थित रहे कई अधिकारी
बैठक में जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे, संगीता राघव, एसडीएम विराग करवरिया, एलडीए के अर्जन, अभियंत्रण व प्रवर्तन अनुभाग के अधिकारी व इंजीनियर उपस्थित रहे।
👉 यह परियोजना न सिर्फ लखनऊ के विकास की नई दिशा तय करेगी, बल्कि हजारों युवाओं के लिए रोजगार और निवेश के नए द्वार भी खोलेगी।