राजनीति

वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में कायस्थ समाज की भूमिका” विषय पर बैठक सम्पन्न

“वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में कायस्थ समाज की भूमिका” विषय पर बैठक सम्पन्न

लखनऊ, 25 मई —Ritesh Srivastava

“वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में कायस्थ समाज की भूमिका” विषयक एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन दिनांक 25 मई को होटल जयति ओएसिस इन, लखनऊ में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके उपरांत प्रोफेसर आर्किटेक्ट सुनील कुमार श्रीवास्तव ने सभी आगंतुकों का पटका पहनाकर स्वागत किया।

बैठक में आगामी चुनावों — पंचायत, स्नातक, विधानसभा, व नगर निगम — में कायस्थ समाज के संभावित प्रत्याशियों की भूमिका पर व्यापक चर्चा हुई। 2026 के स्नातक चुनावों हेतु बरेली से मनोज सक्सेना, प्रयागराज से कुश श्रीवास्तव एवं वाराणसी से वर्तमान सदस्य माननीय श्री आशुतोष सिन्हा के नामों पर सहमति बनी। साथ ही, लखनऊ खण्ड स्नातक प्रत्याशी के रूप में प्रो. आर्किटेक्ट सुनील कुमार श्रीवास्तव के नाम की पुनः पुष्टि की गई, जिन्हें पहले ही 28 जनवरी 2025 को एक सर्वसम्मत बैठक में प्रत्याशी घोषित किया जा चुका है।

प्रो. श्रीवास्तव ने जनवरी से मई 2025 के मध्य किए गए क्षेत्रीय दौरों, मतदाता निर्माण व जनसंपर्क कार्यों का विस्तार से विवरण प्रस्तुत किया। उपस्थित गणमान्यजनों ने सभी सात जिलों — लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, रायबरेली, लखीमपुर, सीतापुर व प्रतापगढ़ — में मतदाता जागरूकता एवं निर्माण पर समन्वित रणनीति अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम में शामिल प्रमुख हस्तियों में महर्षि विद्या मंदिर के प्रबंधक श्री अनूप श्रीवास्तव, अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इन्द्रसेन श्रीवास्तव, लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष श्री रमेश श्रीवास्तव, अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ संघ के अध्यक्ष श्री दिनेश खरे सहित समाज के अनेक वरिष्ठजन एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

विशेष अवसर पर स्वर्गीय हृदय नारायण श्रीवास्तव जी को “कायस्थ शिरोमणि” की उपाधि मरणोपरांत प्रदान की गई, जिसे उनके सुपुत्र श्री शेखर श्रीवास्तव ने स्वीकार किया। इस सम्मान की घोषणा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री शेखर कुमार ने समाज के योगदानकर्ताओं के प्रति आभार जताया एवं भावी योजनाओं की रूपरेखा साझा की।

कार्यक्रम का सफल संचालन कायस्थ समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री शेखर कुमार द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button