दोहरीघाट–गोठां रोड को 25 साल बाद मिली नई जिंदगी, ऊर्जा मंत्री A.K. शर्मा ने किया लोकार्पण
5.3 किमी सड़क का 5.71 करोड़ की लागत से उन्नयन बेहतर कनेक्टिविटी से किसानों, छात्रों और व्यापारियों को बड़ी राहत

Ritesh Srivastava
दोहरीघाट–गोठां रोड को 25 साल बाद मिली नई जिंदगी, ऊर्जा मंत्री A.K. शर्मा ने किया लोकार्पण
5.3 किमी सड़क का 5.71 करोड़ की लागत से उन्नयन
बेहतर कनेक्टिविटी से किसानों, छात्रों और व्यापारियों को बड़ी राहत
“जनता का हर जरूरी काम प्राथमिकता से कराया जाएगा” — ऊर्जा मंत्री A.K. शर्मा
सरयू नदी से गोठां ग्राम तक सुगम यातायात, क्षेत्रीय विकास की रफ्तार तेज

लखनऊ, 18 नवंबर 2025।
मऊ जिले के दोहरीघाट क्षेत्र में सरयू नदी से गोठां ग्राम तक बनने वाली सड़क आखिरकार अपने नए रूप में तैयार हो गई। लगभग 25 वर्षों से जर्जर पड़ी यह मार्ग अब 5.71 करोड़ रुपये खर्च कर पूरी तरह सुदृढ़ कर दिया गया है। ऊर्जा व नगर विकास मंत्री A.K. शर्मा ने रविवार को इसका लोकार्पण किया।
सड़क की कुल लंबाई 5.3 किलोमीटर है और इसके बनने से क्षेत्र के किसानों, व्यापारियों, विद्यार्थियों, मरीजों और रोजाना यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। उन्नत और मजबूत सड़क से दोहरीघाट कस्बा और आसपास के कई गांवों की कनेक्टिविटी सुधरेगी, जिससे स्थानीय व्यवसाय और आर्थिक गतिविधियों को सीधा फायदा होगा।

“अच्छी सड़कें विकास की आधारशिला” — A.K. शर्मा
कार्यक्रम में मौजूद भारी भीड़ को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि
“सरकार जनता के हितों के लिए प्रतिबद्ध है। जो भी विकास कार्य जरूरी होंगे, वे हर हाल में पूरे कराए जाएंगे।”
उन्होंने बताया कि बेहतर सड़कें किसी भी इलाके की तरक्की में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं—
- छात्रों को शिक्षा संस्थानों तक जाने में आसानी
- किसानों को बाज़ार तक तत्काल पहुँच
- व्यापार में वृद्धि
- यात्रियों को सुरक्षित व तेज़ आवागमन
शर्मा ने इस सड़क के उन्नयन के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया।
गुणवत्ता को लेकर सख्त निर्देश
ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि
“हर विकास कार्य में गुणवत्ता सर्वोपरि हो और निर्माण समयसीमा के भीतर पूरा हो।”
साथ ही कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के हर व्यक्ति तक पहुँचना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता है।
उन्होंने जनता से समस्याएँ सीधे बताने की अपील करते हुए कहा—
“हम जनसेवा के लिए ही निकले हैं और हर जरूरी काम तत्परता से करेंगे।”
स्थानीय लोगों में खुशी, भारी संख्या में जुटी भीड़
लोकार्पण कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, एनएचएआई के अधिकारी, विभागीय विभागों के कर्मचारी और क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। लंबे समय से बदहाल सड़क के सुधरने पर लोगों में खुशी दिखी और कई लोगों ने इसे “बहुत बड़ी राहत” बताया।



