उत्तर प्रदेशदेश-विदेशलखनऊ

एकेटीयू से लखनऊ विश्वविद्यालय तक मेट्रो चलाने की मांग 

एकेटीयू से लखनऊ विश्वविद्यालय तक मेट्रो चलाने की मांग 

लखनऊ जनविकास महासभा की पहल पर शुरू हुई प्रक्रिया, प्रमुख सचिव को दिया गया स्थलीय निरीक्षण का निर्देश

लखनऊ। लखनऊ जनविकास महासभा द्वारा डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU), जानकीपुरम विस्तार से लखनऊ विश्वविद्यालय (ओल्ड कैम्पस) तक मेट्रो सेवा शुरू कराने की मांग को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है। महासभा द्वारा भेजे गए पत्र पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव आवास को इस प्रस्तावित रूट का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

इस संदर्भ में जानकीपुरम विस्तार सेक्टर-6 में महासभा की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता एस.के. बाजपेई ने की। बैठक में संरक्षक डॉ. अगम दयाल, अरविन्द नाथ मिश्रा, संयोजक पंकज कुमार, उपाध्यक्ष एस.के. तिवारी, महामंत्री राम तिवारी, मंत्री अजय यादव, कोषाध्यक्ष राजीव गुप्ता समेत कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।

एस.के. बाजपेई ने बताया कि जानकीपुरम विस्तार भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की महत्वाकांक्षी योजना का हिस्सा रहा है, जहां लाखों की आबादी निवास करती है। क्षेत्र में स्थित AKTU, CDRI, लखनऊ विश्वविद्यालय न्यू कैम्पस, और आईआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे शैक्षणिक संस्थानों के चलते यहां प्रतिदिन हजारों छात्रों और नागरिकों की आवाजाही होती है। इसके बावजूद अब तक किसी भी प्रकार की रैपिड ट्रांजिट सुविधा उपलब्ध नहीं है।

महासभा ने प्रस्तावित किया है कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी से शुरू होकर गोल चौराहा, भवानी बाजार, चंद्रिका टावर, विश्वविद्यालय द्वितीय परिसर, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, सेक्टर क्यू चौराहा, पुरनिया चौराहा, कपूरथला, निराला नगर होते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय (ओल्ड कैंपस) तक मेट्रो रूट बनाया जाए। यह रूट जानकीपुरम, अलीगंज, निराला नगर, और सीतापुर रोड के लाखों निवासियों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगा।

बाजपेई ने यह भी कहा कि यदि इस रूट को अमौसी एयरपोर्ट तक जोड़ा जाए तो न केवल नागरिकों को सुविधा होगी, बल्कि मेट्रो प्रोजेक्ट को आर्थिक दृष्टि से भी मजबूती मिलेगी।

लखनऊ जनविकास महासभा की इस पहल से एक बार फिर मेट्रो विस्तार की उम्मीदें जगी हैं, जिससे शहर के उत्तर क्षेत्र को राजधानी के अन्य प्रमुख क्षेत्रों से बेहतर जुड़ाव मिल सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button