लखनऊ-बदहाल पार्क की शिकायत सुनते ही विधायक ओपी श्रीवास्तव ने निधि की स्वीकृत-अब संवरेगा इन्दिरा नगर का यह पार्क

सेक्टर–15 इंदिरा नगर पार्क को मिली सौंदरीकरण की सौगात
– सेक्टर–15 आवासीय समिति की मांग पर संज्ञान लेते हुए विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव ने जर्जर पार्क के सौंदरीकरण का उठाया बीड़ा
– अपनी विकास निधि से विकास कार्य का शिलान्यास किया
लखनऊ। 28 दिसंबर 2025
सेक्टर–15 आवासीय समिति की मांग पर संज्ञान लेते हुए लखनऊ पूर्वी विधानसभा के विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव ने जर्जर अवस्था में पड़े पार्क संख्या–1 के सौंदरीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य को तत्काल कराने का बीड़ा उठाया। आवासीय समिति की पदाधिकारी श्रीमती नीता हैकरवाल से पार्क की स्थिति की जानकारी मिलते ही विधायक ने इस कार्य को अंतिम रूप देते हुए अपनी विकास निधि से जीर्णोद्धार कराने का निर्णय लिया।
इसी क्रम में आज सेक्टर–15, इंदिरा नगर स्थित पार्क संख्या–1 में पाथ-वे पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाए जाने एवं पाथ-वे के चौड़ीकरण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया। इस कार्य से पार्क का सौंदर्य बढ़ेगा तथा क्षेत्रवासियों को सुबह-शाम टहलने एवं बच्चों के लिए सुरक्षित वातावरण मिलेगा। विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव के नेतृत्व में लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण, पार्कों के सौंदरीकरण, सार्वजनिक स्थलों के विकास एवं आमजन की समस्याओं की सुनवाई को प्राथमिकता दी जा रही है। क्षेत्र में निरंतर हो रहे विकास कार्यों से नागरिकों में संतोष का वातावरण है।
कार्यक्रम में विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि यह सौंदरीकरण कार्य लखनऊ पूर्वी विधानसभा के समग्र विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है और भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी कार्य निरंतर जारी रहेंगे।
इससे पूर्व आज प्रातः 11 बजे विधायक ओपी श्रीवास्तव ने लखनऊ पूर्वी विधानसभा के राजीव गांधी प्रथम वार्ड, बूथ संख्या–406 पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ का भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक श्रवण किया।
उपरोक्त दोनों कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं लखनऊ महानगर व जिला प्रभारी त्रयम्बक त्रिपाठी, भाजपा प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट श्रीमती पल्लवी सिंह, भाजपा लखनऊ महानगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती सीता नेगी, मंडल अध्यक्ष अभिषेक राय, लोकप्रिय पार्षद संजय सिंह राठौर, पार्षद प्रतिनिधि सूरज जसवानी, मंडल अध्यक्ष सुमित खन्ना, पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र राय ‘डब्बू’, मंडल महामंत्री संदीप पाठक, मंडल उपाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव सहित भाजपा के वरिष्ठ एवं सक्रिय कार्यकर्ता श्री मणिकांत शुक्ला, श्री शशांक शेखर ‘गोल्डी’, बृजमोहन अवस्थी एवं शेखर तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं में उत्साह, राष्ट्रसेवा एवं संगठन के प्रति समर्पण की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली।



