November 21, 2024

पराली जलाने में हरियाणा से 10 गुना आगे पंजाब, कैसे दिल्ली-NCR तक हवा हो रही खराब

1 min read

दिल्ली के लिए सोमवार की सुबह भी प्रदूषण वाली ही रही है। राजधानी में AQI आज सुबह 485 रहा है, जबकि एनसीआर के शहरों गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम और नोएडा में भी एयर पलूशन का लेवल 400 के आसपास बना हुआ है। दिल्ली में पलूशन से निपटने के लिए ग्रैप 4 की पाबंदियां लागू की गई हैं। दूसरे राज्यों से आने वाले डीजल के ट्रकों को रोका गया है। इसके अलावा बीएस-4 और बीएस-3 की डीजल कारों पर भी पाबंदी लगाई गई है। इस बीच दिल्ली के पलूशन को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने रविवार को कहा कि दिल्ली के पलूशन के लिए पंजाब में पराली जलने से ज्यादा हरियाणा और पश्चिम यूपी में पराली की घटनाएं जिम्मेदार हैं। वहीं भाजपा के नेता आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साध रहे हैं और उसे दिल्ली में पलूशन कम करने में नाकाम बता रहे हैं। हालांकि रविवार के ही डेटा की बात करें तो पंजाब में पराली जलाने की 3,230 घटनाएं हुई हैं। इसके अलावा पूरे सीजन में यह आंकड़ा 17,403 तक पहुंच गया है। हरियाणा से तुलना करें तो यह आंकड़ा काफी ज्यादा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में रविवार को पराली जलाने की 109 घटनाएं सामने आई हैं, जबकि पूरे सीजन में पराली जलाने की घटनाएं 1500 से ज्यादा रही हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *