लखनऊ

राजधानी लखनऊ में अतिक्रमण के खिलाफ महापौर का सख्त अभियान, दो घंटे में लालबाग क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई

राजधानी लखनऊ में अतिक्रमण के खिलाफ महापौर का सख्त अभियान, दो घंटे में लालबाग क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में अवैध अतिक्रमण के कारण पूरे शहर में लगने वाले जाम से आमजन को राहत दिलाने के उद्देश्य से महापौर सुषमा खर्कवाल एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आईं। गुरुवार को महापौर के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने करीब दो घंटे तक सघन अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया।

अभियान की शुरुआत लालबाग स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय से हुई, जो डीएम आवास के पीछे, हजरतगंज कोतवाली होते हुए लालबाग चौराहे तक चला। इस दौरान सड़कों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया और यातायात को बाधित करने वाले सामान को मौके से हटाया गया।

कार्रवाई के दौरान नगर आयुक्त गौरव कुमार भी पूरी तरह सक्रिय नजर आए और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
महापौर ने लालबाग स्थित ऑटोमोबाइल स्पेयर्स पार्ट्स बाजार में व्यापारियों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में सड़क पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इसके बाद महापौर शर्मा चाय पर पहुंचीं, जहां गलियारे में किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटवाया गया। वहीं, लालबाग क्षेत्र में सड़क पर कारों की सजावट (डिस्प्ले) किए जाने की शिकायत पर नगर निगम की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सामान जब्त कर लिया।

महापौर ने जोन–1 के जोनल अधिकारी को भी सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि लालबाग क्षेत्र में दोबारा अतिक्रमण न हो, इसकी नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए।
महापौर सुषमा खर्कवाल ने स्पष्ट किया कि राजधानी को जाम से मुक्त कराने और आमजन को सुगम यातायात उपलब्ध कराने के लिए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा, और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button