अटल नगर आवासीय योजना की लॉटरी 8 व 9 जनवरी को, 2496 फ्लैट्स का होगा आवंटन

अटल नगर आवासीय योजना की लॉटरी 8 व 9 जनवरी को, 2496 फ्लैट्स का होगा आवंटन
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आवेदकों की मौजूदगी में पारदर्शी लॉटरी प्रक्रिया
लखनऊ।
देवपुर पारा स्थित अटल नगर आवासीय योजना के अंतर्गत निर्मित भवनों की लॉटरी आगामी 8 एवं 9 जनवरी, 2026 को आयोजित की जाएगी। इस संबंध में लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने आदेश जारी कर दिए हैं। लॉटरी का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हॉल में किया जाएगा, जहां आवेदकों की उपस्थिति में पूरी तरह पारदर्शी प्रक्रिया के तहत फ्लैटों का आवंटन किया जाएगा।
15 टावरों में बने हैं 2496 अफोर्डेबल फ्लैट
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि देवपुर पारा में लांच की गई अटल नगर आवासीय योजना के अंतर्गत 12 से 19 मंजिल तक के 15 टावरों में कुल 2,496 फ्लैट्स का निर्माण किया गया है। इनमें 01 बीएचके के 1,832 फ्लैट
02 बीएचके के 664 फ्लैट शामिल हैं,फ्लैट्स का क्षेत्रफल 30 वर्गमीटर से लेकर 54.95 वर्गमीटर तक है, जिनकी शुरुआती कीमत 9.82 लाख रुपये रखी गई है। लिफ्ट, पार्किंग, पावर बैकअप सहित आधुनिक सुविधाएं
अटल नगर आवासीय योजना को अफोर्डेबल हाउसिंग के तहत विकसित किया गया है।
योजना में निवासियों की सुविधा के लिए प्रत्येक टावर में लिफ्ट की व्यवस्था
स्वच्छ पेयजल एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति पावर बैकअप सुरक्षा व्यवस्था ग्रीन एरिया, किड्स प्ले एरिया तथा पर्याप्त पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी 5781 लोगों ने कराया पंजीकरण एलडीए उपाध्यक्ष ने जानकारी दी कि अटल नगर योजना के लिए 4 अक्टूबर से 2 दिसंबर, 2025 के बीच ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया खोली गई थी, जिसमें कुल 5,781 आवेदकों ने पंजीकरण कराया।
अब पात्र आवेदकों के बीच 8 एवं 9 जनवरी, 2026 को लॉटरी ड्रा के माध्यम से फ्लैटों का आवंटन किया जाएगा।
यू-ट्यूब पर होगा लॉटरी का लाइव प्रसारण
पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लॉटरी प्रक्रिया का एलडीए के यू-ट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा, जिससे आवेदक घर बैठे पूरी प्रक्रिया देख सकेंगे।



