लखनऊ

खुशखबरी:प्रधानमंत्री आवास योजना की 185 भवनों का पंजीकरण एलडीए 1 जनवरी से खोलेगा

प्रधानमंत्री आवास योजना: 01 जनवरी से खुलेगा पुनः पंजीकरण

नए साल पर एलडीए आमजन को बड़ी राहत देने जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 01 जनवरी से 31 जनवरी, 2026 तक पुनः ऑनलाइन पंजीकरण खोला जाएगा। एलडीए के अपर सचिव सी.पी. त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शारदा नगर विस्तार में निर्मित 2,256 भवनों का पूर्व में लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया जा चुका है। इसमें से रिफंड के कारण खाली हुए 185 भवनों का पुनः लॉटरी के जरिए आवंटन किया जाएगा। ₹5000 पंजीकरण शुल्क, ऑनलाइन आवेदन
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए इच्छुक आवेदक एलडीए की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ₹5,000 पंजीकरण शुल्क जमा कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
योजना से संबंधित पंजीकरण पुस्तिका भी एलडीए की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

अटल नगर और प्रधानमंत्री आवास योजना, दोनों ही योजनाएं लखनऊ के मध्यम व निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए सस्ते और सुरक्षित आवास का बड़ा अवसर हैं। नए साल की शुरुआत में एलडीए की यह पहल हजारों परिवारों के अपने घर के सपने को साकार करने जा रही है।

Related Articles

Back to top button