ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उमड़ा देशभक्ति का सैलाब विधायक ओपी श्रीवास्तव ने भरा जोश

लखनऊ में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा बनी ऐतिहासिक, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उमड़ा देशभक्ति का सैलाब
लखनऊ, 19 मई 2025:
लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को आयोजित भारत शौर्य तिरंगा यात्रा देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की अद्वितीय मिसाल बन गई। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में आयोजित इस विशाल यात्रा में हजारों लोगों ने भाग लिया और हर हाथ में तिरंगा, हर दिल में देशभक्ति का जज्बा देखने को मिला। यात्रा के दौरान पूरे मार्ग पर “मेरी आन तिरंगा है, मेरी शान तिरंगा है, मेरी जान तिरंगा है” जैसे नारे गूंजते रहे।
नेताओं के नेतृत्व में शुरू हुई यात्रा
इस गौरवमयी यात्रा का शुभारंभ सरस्वती शिशु मंदिर, ए-ब्लॉक, इंदिरा नगर से हुआ। यात्रा का नेतृत्व भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी और लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा भेजे गए संदेशों को पढ़कर सुनाया और भारतीय सेना की वीरता को नमन किया।
विधायक ओपी श्रीवास्तव ने भरा जोश
विधायक श्रीवास्तव ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर नए भारत की सैन्य और राजनीतिक इच्छाशक्ति का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि भारत अब किसी को छेड़ेगा नहीं, लेकिन अगर किसी ने भारत को छेड़ा तो छोड़ेगा भी नहीं। उन्होंने देशभक्ति के नारों से माहौल को जोशीला बना दिया।
पूरा मार्ग तिरंगे की शान में रंगा
सरस्वती शिशु मंदिर से शुरू होकर यह यात्रा मीना मार्केट, शालीमार चौराहा होते हुए भूतनाथ मेट्रो स्टेशन तक पहुंची। पूरे मार्ग में लोगों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। व्यापारियों ने पुष्प वर्षा की, स्टॉल लगाए और जल-मीठा वितरित कर प्रतिभागियों का अभिनंदन किया।
सामाजिक सहभागिता और संगठनात्मक एकजुटता
इस यात्रा में समाज के हर वर्ग की सहभागिता देखने को मिली — छात्र-छात्राएं, समाजसेवी, व्यापारी, महिलाएं, डॉक्टर, शिक्षण संस्थाएं और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम में नरेंद्र देवड़ी, अभिषेक राय, रीना चौरसिया, भृगुनाथ शुक्ला, रामकुमार वर्मा, समेत बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
एकता और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक बनी तिरंगा यात्रा
भारत शौर्य तिरंगा यात्रा ने यह सिद्ध किया कि राष्ट्रभक्ति केवल भावना नहीं, बल्कि एक जीवंत ऊर्जा है जो जन-जन को जोड़ती है। लखनऊ की धरती पर उमड़ा यह जनसैलाब भारत की सेना, सरकार और जनसामान्य के बीच मजबूत एकजुटता का प्रतीक बन गया।