गाजियाबाद-हाउस टैक्स को लेकर पार्षदों ने की महापौर व नगर आयुक्त से मुलाकात, जनहित में होगा निर्णय
हाउस टैक्स को लेकर पार्षदों ने की महापौर व नगर आयुक्त से मुलाकात, जनहित में होगा निर्णय
गाजियाबाद, 19 मई 2025:
गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में सोमवार को हाउस टैक्स बढ़ोतरी के मुद्दे पर महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक से शहर के पार्षदों ने अलग-अलग मुलाकात कर चर्चा की। सभी दलों के पार्षदों ने एक स्वर में सुझाव दिया कि टैक्स की दरों में नागरिकों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए पुनर्विचार किया जाए।
महापौर सुनीता दयाल ने स्पष्ट किया कि शहर और निगम हित को सर्वोपरि रखते हुए पार्षदों द्वारा दिए गए सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। उन्होंने पार्षदों को आश्वस्त किया कि हाउस टैक्स को संतुलित करने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे।
इस चर्चा के दौरान पार्षद गौरव सोलंकी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की स्थितियों को सामने रखा। महापौर ने सभी से अपने वार्डों के विकास कार्यों की प्राथमिकताएं पत्र के माध्यम से भेजने का आग्रह भी किया ताकि योजनाओं को व्यवस्थित किया जा सके।

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि हाउस टैक्स बढ़ोतरी का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया था और इसका उद्देश्य शहर में तेजी से विकास कार्यों को गति देना है। साथ ही उन्होंने कहा कि जनता और जनप्रतिनिधियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों से विचार-विमर्श कर अगली कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में यह बात भी सामने आई कि हाउस टैक्स से मिलने वाले राजस्व के कारण शहर में विकास कार्यों की गति में वृद्धि हुई है। पार्षदों ने इस उपलब्धि की सराहना की और नगर निगम के प्रयासों का समर्थन भी किया।
महापौर और नगर आयुक्त के नेतृत्व में गाजियाबाद नगर निगम एक बार फिर जनभावनाओं का सम्मान करते हुए, सर्वसम्मति से जनहित में निर्णय लेने की दिशा में अग्रसर है



