उत्तर प्रदेशनगर निगम लखनऊलखनऊ
35 लाख रुपये हाउस टैक्स बकाए पर कुर्सी रोड स्थित बायोटेक पार्क सील

नगर आयुक्त के निर्देश पर गृहकर बकाए को लेकर सख्त कार्रवाई, बायोटेक पार्क सील
लखनऊ।
नगर आयुक्त के निर्देश पर लखनऊ नगर निगम द्वारा गृहकर बकाएदारों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कुर्सी रोड स्थित टेढ़ी पुलिया चौराहे के पास बने बायोटेक पार्क को नगर निगम की टीम ने सील कर दिया।
नगर निगम के अनुसार, बायोटेक पार्क पर करीब 35 लाख रुपये का गृहकर बकाया था। बकाया लंबे समय से लंबित होने और नोटिस दिए जाने के बावजूद भुगतान न किए जाने पर यह कार्रवाई की गई।



