उत्तर प्रदेशनगर निगम लखनऊलखनऊ

35 लाख रुपये हाउस टैक्स बकाए पर कुर्सी रोड स्थित बायोटेक पार्क सील

नगर आयुक्त के निर्देश पर गृहकर बकाए को लेकर सख्त कार्रवाई, बायोटेक पार्क सील

लखनऊ।
नगर आयुक्त के निर्देश पर लखनऊ नगर निगम द्वारा गृहकर बकाएदारों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कुर्सी रोड स्थित टेढ़ी पुलिया चौराहे के पास बने बायोटेक पार्क को नगर निगम की टीम ने सील कर दिया।
नगर निगम के अनुसार, बायोटेक पार्क पर करीब 35 लाख रुपये का गृहकर बकाया था। बकाया लंबे समय से लंबित होने और नोटिस दिए जाने के बावजूद भुगतान न किए जाने पर यह कार्रवाई की गई।

सीलिंग की कार्रवाई जोनल अधिकारी आकाश कुमार की मौजूदगी में पूरी की गई।
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई नगर आयुक्त के स्पष्ट निर्देशों के तहत की जा रही है, जिसमें बड़े बकाएदारों पर बिना किसी भेदभाव के कार्रवाई के आदेश हैं। सरकारी कार्यालय हों या निजी प्रतिष्ठान, किसी को भी गृहकर बकाया रखने पर राहत नहीं दी जाएगी।

अधिकारियों के अनुसार, गृहकर नगर निगम की आय का प्रमुख स्रोत है, जिससे शहर की साफ-सफाई, सड़क, प्रकाश और अन्य नागरिक सुविधाएं संचालित होती हैं। बकाया वसूली को लेकर आने वाले दिनों में भी इसी तरह का अभियान जारी रहेगा।
नगर निगम ने सभी बकाएदारों से अपील की है कि वे समय रहते अपना गृहकर जमा कर लें, अन्यथा सीलिंग व अन्य विधिक कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

Related Articles

Back to top button