लखनऊ

लखनऊ में गृहकर बकाए को लेकर बड़ी कार्रवाई, जोन 3 में पुलिस विभाग का कार्यालय भी सील

नगर आयुक्त के निर्देश पर गृहकर बकाए को लेकर बड़ी कार्रवाई, पुलिस विभाग का कार्यालय भी सील

लखनऊ।
नगर आयुक्त के सख्त निर्देशों के क्रम में लखनऊ नगर निगम द्वारा गृहकर बकाएदारों के खिलाफ बड़ी और सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में जोन–3 में एक अहम कार्रवाई को अंजाम दिया गया, जहां पुलिस उपायुक्त, महिला अपराध कार्यालय, महानगर लखनऊ को गृहकर बकाया होने पर सील कर दिया गया।

नगर निगम के अनुसार उक्त कार्यालय पर करीब ₹58 लाख रुपये का गृहकर बकाया था। कई बार नोटिस और अवसर दिए जाने के बावजूद जब बकाया जमा नहीं किया गया, तो अंततः नगर निगम ने सीलिंग की कार्रवाई की।
जोनल अधिकारी आकाश कुमार की अगुवाई में कार्रवाई
यह पूरी कार्रवाई जोनल अधिकारी जोन–3 आकाश कुमार के नेतृत्व में नगर निगम की टीम द्वारा की गई। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर नियमानुसार प्रक्रिया पूरी करते हुए पुलिस उपायुक्त, महिला अपराध कार्यालय को सील किया।
सरकारी कार्यालय भी कार्रवाई के दायरे में
इस कार्रवाई के बाद नगर निगम ने स्पष्ट संदेश दिया है कि गृहकर बकाए के मामले में अब कोई रियायत नहीं दी जाएगी। सरकारी कार्यालय हों या निजी भवन, दुकानें अथवा व्यावसायिक प्रतिष्ठान—भारी बकाया होने पर सभी पर समान कार्रवाई होगी।

शहरभर में चलेगा सीलिंग अभियान

नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, गृहकर बकाए को लेकर आज शहरभर में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान—सरकारी कार्यालय,निजी इमारतें,दुकानें
व्यावसायिक प्रतिष्ठान जिन पर लंबे समय से गृहकर बकाया है, उन्हें सील किया जाएगा।

नगर निगम ने सभी बकाएदारों से अपील की है कि वे तत्काल अपना गृहकर जमा करें, अन्यथा इसी तरह की सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button