लखनऊ

नगर आयुक्त के निर्देश पर गृहकर बकाए को लेकर बड़ी कार्रवाई, सरकारी दफ्तर भी नहीं बचेंगे

नगर आयुक्त के निर्देश पर गृहकर बकाए को लेकर बड़ी कार्रवाई, सरकारी दफ्तर भी नहीं बचेंगे

रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज

लखनऊ।
नगर आयुक्त के सख्त निर्देश पर लखनऊ नगर निगम ने गृहकर बकाए को लेकर बड़ी और सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में जोन–4 अंतर्गत गोमती नगर के विकल्प खण्ड में स्थित फिश जेनेटिक रिसोर्स कार्यालय को नगर निगम की टीम ने सील कर दिया,बताया गया कि संबंधित कार्यालय पर 1 करोड़ 36 लाख रुपये से अधिक का गृहकर बकाया था। लंबे समय से नोटिस दिए जाने के बावजूद बकाया जमा न होने पर यह कार्रवाई की गई।

जोनल अधिकारी की मौजूदगी में हुई कार्रवाई

सीलिंग की कार्रवाई जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी एवं कर अधीक्षक बनारसी दास की मौजूदगी में की गई। नगर निगम अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर नियमानुसार पूरी प्रक्रिया अपनाते हुए कार्यालय को सील किया

‼️👉शहरभर में चलेगा सीलिंग अभियान

नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई केवल एक उदाहरण है। आज पूरे शहर में गृहकर बकाए को लेकर व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान— सरकारी दफ्तर,निजी,भवन,दुकानें
व्यावसायिक प्रतिष्ठान
जिन पर भारी मात्रा में गृहकर बकाया है, उन्हें सील किया जाएगा।

‼️👉नगर आयुक्त का आदेश अब नहीं चलेगी ढिलाई

नगर आयुक्त के निर्देशों के तहत नगर निगम ने साफ कर दिया है कि सरकारी हो या निजी, बड़े बकाएदारों पर बिना भेदभाव कार्रवाई होगी। अधिकारियों का कहना है कि गृहकर नगर निगम की आय का महत्वपूर्ण स्रोत है और इससे नागरिक सुविधाओं का संचालन होता है, इसलिए बकाया किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नगर निगम ने नागरिकों और संस्थानों से अपील की है कि वे स्वेच्छा से अपना बकाया गृहकर जमा करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

स्टार न्यूज़ भारत डेस्क

Related Articles

Back to top button