रक्षा मंत्री के जन्मदिन पर विधायक डॉ. नीरज बोरा ने सरगम अपार्टमेंट को दिया ‘रिटर्न गिफ्ट’, ओपन जिम का उद्घाटन

रक्षा मंत्री के जन्मदिन पर विधायक डॉ. नीरज बोरा ने सरगम अपार्टमेंट को दिया ‘रिटर्न गिफ्ट’, ओपन जिम का उद्घाटन
लखनऊ, 11 जुलाई 2025
देश के रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के सांसद श्री राजनाथ सिंह के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राजधानी में विभिन्न स्थानों पर सेवा और संकल्प से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कुर्सी रोड स्थित सरगम अपार्टमेंट में भी एक विशेष आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीरज बोरा ने सहभागिता की।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. बोरा ने अपार्टमेंट परिसर में ओपन जिम का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा,
“जनता की सेवा करना मेरा पहला कर्तव्य है। भारतीय जनता पार्टी को जिस स्नेह और समर्थन के साथ जनता ने अपनाया है, हम उसके बदले रिटर्न गिफ्ट के रूप में जनहितकारी सुविधाएं प्रदान करते रहेंगे।”
ओपन जिम की स्थापना से अपार्टमेंटवासियों में हर्ष का माहौल है। लोगों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे अब घर के पास ही स्वास्थ्यवर्धक सुविधाएं मिलेंगी, जिससे खासकर बुजुर्ग और युवाओं को लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर स्थानीय पार्षद, अपार्टमेंट समिति के सदस्य वरिष्ठ समाज सेवी विवेक शर्मा सरगम अपार्टमेंट के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अनुरोध राय एवं क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।