July 27, 2024

गोगामेड़ी हत्याकांड: दोनों शूटर्स की हुई पहचान, रोहित राठौड़ और नितिन फौजी की तलाश

1 min read

Sukhdev Singh Gogamedi murder case: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या प्रकरण में दोनों शूटर्स की पहचान हो गई है। शूटर रोहित राठौड़ मकराना और नितिन फौजी की पहचान कर ली गई है। पुलिस को रोहित और नितिन की फोटो मिली है, जिसके आधार पर दोनों बदमाशों की तलाश की जा रही है। फिलहाल आरोप पुलिस की पकड़़ से दूर है। बदमाशों के विदेश में भी संपर्क होने की बात बताई जा रहे है। नितिन पोद्दार हरियाणा का रहने वाला है तो वहीं रोहित राठौड़ नागौर राजस्थान का रहने वाला है। आरोपी नितिन की जयपुर के झोटवाड़ा में कपड़े की दुकान बताई जा रही है।

गोगामेड़ी को चार गोली मारी गई

बता दें मंगलवार को राजधानी जयपुर के श्याम नगर थाना इलाके में मंगलवार दोपहर को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की। इस दौरान सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को चार गोली मारी गई। परिजन गोगामेड़ी को मानसरोवर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। दूसरे युवक नवीन सिंह की भी गोली लगने से मौत हो गई थी। वहीं, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का प्राइवेट सुरक्षा कर्मी अजीत सिंह गंभीर घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। वारदात के बाद बदमाश एक स्कूटी पर फायरिंग कर स्कूटी लूटकर फरार हो गए थे। बदमाशों ने करीब 17 राउंड फायर की थी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)