क्राइमलखनऊ

लखनऊ-लोहे की जंजीर काट ढाई लाख फैब्रिकेटर समान डाले में ढो ले गए चोर-थाना गुडम्बा की घटना

 

स्टार न्यूज़ भारत एक्सक्लुसिव रिपोर्ट

‼️PS गुडम्बा में फिर उजागर हुई दबी हुई चोरी की घटना

लखनऊ। गुडम्बा थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरी की घटना सामने आई है। यह मामला 20 सितम्बर की रात का है जब सेक्टर जे चौकी से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित एक फैब्रिकेटर की दुकान से चोरों ने धावा बोला।

पीड़ित दुकानदार के अनुसार, चोर लगभग ढाई लाख रुपये मूल्य का लोहे का सामान चोरी कर ले गए। विशेष बात यह रही कि यह घटना विश्वकर्मा पूजा के बाद हुई, जब दुकान के अंदर नया फर्श बनवाया गया था।

सेंट मैरी अस्पताल के पीछे बनी दुकान में चोरों ने एक डाला (लोडिंग वाहन) के जरिए दुकान के सामने से चैन काटकर लोहे का जाल, ग्रिल और मुख्य द्वार का गेट तक पार कर दिया।

पीड़ित ने घटना की जानकारी तुरंत थाने को दी और लिखित तहरीर भी दी, लेकिन अब तक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस घटना से स्थानीय व्यापारियों और आसपास के दुकानदारों में आक्रोश है।

पीड़ित द्वारा गुडम्बा थाना को दिया गया प्रार्थना पत्र

‼️PS गुडम्बा में फिर उजागर हुई दबी हुई चोरी की घटना*
20 तारीख की रात में एक फैब्रिकेटर की दुकान पर हुई चोरी
चोर लगभग ढाई लाख रुपये के लोहे का सामान नदारद कर दिए
पीड़ित ने थाने पर दी तहरीर लेकिन आज तक कोई कार्यवाई न हुई
विश्वकर्मा पूजा के चलते दुकानदार ने दुकान के अंदर नया फर्स बनवाया था
पीड़ित के मुताबिक एक डाला द्वारा दुकान के सामने से चैन काटकर किसी पार्टी के घर का आंगन जाल, ग्रिल ,मुख्य द्वार का गेट पार कर दिया
गुडम्बा थाना क्षेत्र के सेक्टर जे चौकी से महज 300 मीटर की दूरी का मामला

Related Articles

Back to top button