मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में पंचायती राज योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न

मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में पंचायती राज योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न
ग्रामीण विकास योजनाओं की गुणवत्ता और गति बढ़ाने पर विशेष जोर
📍 लखनऊ, 10 जुलाई 2025 -रितेश श्रीवास्तव
लखनऊ मण्डल की पंचायती राज योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु आज आयुक्त सभागार में मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, रायबरेली, उन्नाव और लखीमपुर खीरी जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में डिजिटल लाइब्रेरी, पंचायत उत्सव भवन, पंचायत प्रतिपूर्ति एवं प्रोत्साहन योजना, जन सेवा केंद्रों के माध्यम से दी जा रही सेवाएं, व्यक्तिगत शौचालयों के रेट्रोफिटिंग, ओडीएफ प्लस ग्राम सत्यापन, स्वच्छता, पेयजल, ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन, सामुदायिक शौचालय तथा अमृत सरोवर योजना जैसे विषयों की गहन समीक्षा की गई।
✅ महत्वपूर्ण निर्देश और बिंदु:
🔹 डिजिटल लाइब्रेरी:
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि GeM पोर्टल के माध्यम से वर्क ऑर्डर शीघ्र जारी कर डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना सुनिश्चित की जाए।
🔹 पंचायत उत्सव भवन:
ग्रामीण क्षेत्रों में विवाह, मुण्डन, जैसे आयोजनों के लिए पंचायत उत्सव भवन की जरूरत को देखते हुए निर्देशित किया गया कि 15 जुलाई से पूर्व स्थल चयन और प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए।
🔹 प्रोत्साहन योजना:
बैठक में बताया गया कि 1343 ग्राम पंचायतें, जिनकी आबादी 1500 तक है, इस योजना से आच्छादित हैं, जिन्हें OSR की पांच गुना प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।
🔹 फैमिली रजिस्टर डिजिटलीकरण:
अब भी बचे हुए राजस्व गांवों की स्कैनिंग कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
🔹 रेट्रोफिटिंग एवं जियोटैगिंग:
व्यक्तिगत शौचालयों के कार्य में तेजी लाने और जियोटैगिंग सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया।
🔍 फील्ड विजिट का निर्देश
मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने अधिकारियों को ग्राम पंचायत स्तर पर फील्ड निरीक्षण करने के सख्त निर्देश दिए, ताकि योजनाओं की जमीनी हकीकत का मूल्यांकन किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में Zoom एप के माध्यम से मण्डल स्तरीय पंचायती राज विभाग के अधिकारी भी वर्चुअली उपस्थित रहे।
🔗 Star News Bharat Digital