जानकीपुरम में विकास का शंखनाद लोकप्रिय पार्षद राजकुमारी मौर्य ने किया शिलान्यास, क्षेत्र गूंजा – “हर नारी है राजकुमारी”

जानकीपुरम में विकास का शंखनाद
लोकप्रिय पार्षद राजकुमारी मौर्य ने किया शिलान्यास, क्षेत्र गूंजा – “हर नारी है राजकुमारी”
लखनऊ। जानकीपुरम सेक्टर-एच ईडब्ल्यूएस कॉलोनी शनिवार को उत्सव के रंग में रंगा नजर आया, जब क्षेत्र की लोकप्रिय भाजपा पार्षद राजकुमारी मौर्य ने विकास कार्यों का शिलान्यास किया। सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिकों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को जनसहभागिता का पर्व बना दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्षद राजकुमारी मौर्य ने कहा कि “क्षेत्र में हो रहे सभी विकास कार्य हमारे सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी की देन हैं। हम उनके नेतृत्व में स्वयं को भाग्यशाली मानते हैं।”
राजकुमारी मौर्य ने महिलाओं की भूमिका पर जोर देते हुए कहा— “समाज निर्माण में महिलाओं की भूमिका सबसे अहम है।”
उपस्थित महिलाओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने नारा लगाया — “हर नारी है राजकुमारी, हर घर में है राजकुमारी।”
हाल ही में उनके आवास पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, महापौर सुषमा खरकवाल, और विधायक नीरज बोरा सहित कई वरिष्ठ नेताओं का आगमन हुआ था। इस मुलाकात ने एक बार फिर यह साबित किया कि पार्षद राजकुमारी मौर्य की सीधी पहुँच प्रदेश और केंद्र के शीर्ष नेतृत्व तक है।

मोहल्लेवासियों ने पार्षद का मालाओं से स्वागत किया और “राजकुमारी मौर्य ज़िंदाबाद” के नारों से क्षेत्र गूंज उठा।
कार्यक्रम का समापन देशभक्ति गीतों के साथ हुआ, जिसमें नागरिकों ने “जानकीपुरम को रोशन करने के संकल्प” का संकल्प दोहराया।



