लखनऊ नगर निगम की समीक्षा बैठक में विकास पर फोकस, लेकिन बीच में गरमाई सियासत — महापौर और विधायक में नोकझोंक

📰 लखनऊ नगर निगम की समीक्षा बैठक में विकास पर फोकस, लेकिन बीच में गरमाई सियासत — महापौर और विधायक में नोकझोंक
लखनऊ | नगर निगम मुख्यालय से रिपोर्ट-रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज
शहर के समग्र विकास को गति देने के लिए गुरुवार को लखनऊ के प्रभारी मंत्री व वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में नगर निगम मुख्यालय पर विशेष समीक्षा बैठक हुई। बैठक में शहर के स्वच्छता प्रबंधन, टैक्स वसूली, सड़क-नाली सुधार और पारदर्शी प्रशासनिक व्यवस्था जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में महापौर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्तों, जोनल अधिकारियों, अभियंताओं और विभागाध्यक्षों ने हिस्सा लिया।

🚮 सफाई व्यवस्था, नाइट स्वीपिंग और वेस्ट मैनेजमेंट पर मंत्री सख्त
मंत्री सुरेश खन्ना ने साफ कहा कि शहर की सड़कों पर गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने नाइट स्वीपिंग व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि इससे लखनऊ की स्वच्छता रैंकिंग में सुधार होगा।
साथ ही निर्देश दिया कि सभी जोनल अधिकारी रोजाना सफाई की निगरानी करें और शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करें।
💰 टैक्स कलेक्शन और यूजर चार्ज में सुधार की सराहना
पिछले महीनों में नगर निगम द्वारा टैक्स वसूली और यूजर चार्ज में बढ़ोतरी पर मंत्री खन्ना ने संतोष जताया।
उन्होंने कहा कि “यह प्रशासनिक समन्वय और जिम्मेदारी का परिणाम है।”
साथ ही निर्देश दिया कि कर संग्रहण को और पारदर्शी बनाते हुए नागरिकों को ऑनलाइन और आसान विकल्प उपलब्ध कराए जाएं।
🚗 पार्किंग और अतिक्रमण पर कड़ा रुख
बैठक में शहर में बढ़ती अवैध पार्किंग पर भी चर्चा हुई।
मंत्री ने साफ कहा — “कहीं भी अवैध पार्किंग न हो। निर्धारित स्थानों को चिह्नित कर सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जाए।”
साथ ही सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
🏗️ भूमि संरक्षण और मकान नंबरिंग पर जोर
मंत्री ने नगर निगम की जमीनों की सुरक्षा पर चिंता जताते हुए सभी भूमि की वीडियोग्राफी ईटीएफ टीम से कराने के निर्देश दिए।
इसके अलावा शहर के हर मकान को एक यूनिक हाउस नंबर देने की योजना पर भी चर्चा हुई।
उन्होंने कहा कि इससे आपदा प्रबंधन, टैक्स और नागरिक सेवाओं में पारदर्शिता आएगी।
💡 स्ट्रीट लाइट, नाली सफाई और ग्राउंड वॉटर रिचार्ज पर निर्देश
मंत्री खन्ना ने निगम को अपनी खुद की स्ट्रीट लाइट लाइनिंग व्यवस्था विकसित करने का सुझाव दिया।
उन्होंने कहा कि नालियों की सफाई महीने में कम से कम एक बार हो और जलभराव रोकने के लिए ग्राउंड वॉटर रिचार्ज कार्यों को तेज किया जाए।
👥 “स्वच्छता प्रोत्साहन समिति” बनाने का निर्देश
शहर में नागरिक भागीदारी बढ़ाने के लिए मंत्री ने स्वच्छता प्रोत्साहन समिति के गठन के निर्देश दिए।
साथ ही निगम की आय बढ़ाने के लिए रेंट वसूली और संपत्ति प्रबंधन की समीक्षा 31 दिसंबर तक पूरी करने को कहा।
🔥 बैठक में सियासत की गर्मी — विधायक और महापौर में टकराव
बैठक के बीच उस वक्त माहौल गरमा गया जब बक्शी का तालाब विधायक योगेश शुक्ला ने खरगापुर और मल्हौर वार्ड में सड़क उद्घाटन को लेकर नाराजगी जताई।
उन्होंने सवाल उठाया कि “सपा पार्षद को कार्यक्रम में क्यों बुलाया गया, जबकि यह भाजपा विधायक का क्षेत्र है।”
इस पर महापौर सुषमा खर्कवाल ने स्पष्ट कहा —
“मैं लखनऊ की 110 पार्षदों की और पूरे शहर की महापौर हूं। मैंने भाजपा प्रत्याशी को भी बुलाया था, लेकिन मैं किसी पार्षद से भेदभाव नहीं करूंगी।”
महापौर के इस बयान से कुछ देर के लिए सभागार में सन्नाटा छा गया।
मौजूद सूत्रों के मुताबिक, मंत्री सुरेश खन्ना की मौजूदगी में हुई यह नोकझोंक नगर निगम के अंदर के राजनीतिक समीकरणों की झलक दिखा गई।
🏙️ “शहर को स्वच्छ, सुगम्य और व्यवस्थित बनाना हमारी प्राथमिकता” — महापौर
अंत में महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि
“नगर निगम लखनऊ शहर को स्वच्छ, सुगम्य और व्यवस्थित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्री जी के दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन किया जाएगा।”
- नाइट स्वीपिंग से लखनऊ की सफाई व्यवस्था में सुधार
- अवैध पार्किंग पर सख्त कार्रवाई
- नगर निगम भूमि की वीडियोग्राफी अनिवार्य
- हर मकान को यूनिक हाउस नंबर
- “स्वच्छता प्रोत्साहन समिति” का गठन जल्द
- बैठक में विधायक-नगर निगम के बीच राजनीतिक टकराव



