लखनऊ

लखनऊ- कल्याणपुर,मेन सड़क पर लगे ट्रांसफर की आधी रेलिंग गायब-हो सकता हादसा

लखनऊ: खुले ट्रांसफॉर्मर कर रहे हादसे का इंतजार, LESA अभियंताओं की अनदेखी से बढ़ा खतरा ऊर्जा मंत्री और चेयरमैन के निर्देश भी बेअसर, कंचना बिहारी मार्ग पर लटक रहा जान का खतरा

लखनऊ: खुले ट्रांसफॉर्मर कर रहे हादसे का इंतजार, LESA अभियंताओं की अनदेखी से बढ़ा खतरा
ऊर्जा मंत्री और चेयरमैन के निर्देश भी बेअसर, कंचना बिहारी मार्ग पर लटक रहा जान का खतरा

लखनऊ।
राजधानी में खुले ट्रांसफार्मरों से लगातार हो रहे हादसों के बावजूद LESA (लखनऊ इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई एडमिनिस्ट्रेशन) के अभियंताओं की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला कंचना बिहारी मार्ग स्थित वर्मा हॉस्पिटल तिराहे का है, जहां एक ट्रांसफार्मर की सुरक्षा कवच (जाली/कवर) पूरी तरह से नदारद है।

यह ट्रांसफार्मर कल्याणपुर उपकेंद्र के अंतर्गत आता है और आवासीय व व्यावसायिक क्षेत्र के बीच स्थित है। आस-पास से प्रतिदिन सैकड़ों राहगीर, बच्चे, महिलाएं और मरीजों के परिजन गुजरते हैं, जिससे किसी भी समय जानलेवा हादसा हो सकता है।

⚠️ खतरे की पूरी तस्वीर:

ट्रांसफार्मर के चारों ओर लगाई गई लोहे की सुरक्षा जालियां गायब

सार्वजनिक स्थान पर खुले में रखे उपकरण, बच्चों और राहगीरों के लिए बेहद खतरनाक

ट्रांसफार्मर के पास कोई चेतावनी बोर्ड या बैरिकेडिंग तक नहीं

उर्जा मंत्री और चेयरमैन के निर्देश हवा में

राज्य के ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा और विद्युत विभाग के चेयरमैन लगातार सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं कि सभी ट्रांसफार्मरों को कवर किया जाए और सार्वजनिक स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा मानक अपनाए जाएं। बावजूद इसके ज़मीनी हालात बता रहे हैं कि अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही।

LESA अभियंताओं की जिम्मेदारी पर सवाल

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ट्रांसफार्मर की स्थिति को कई बार LESA कार्यालय में शिकायत के माध्यम से उठाया गया, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकला। ट्रांसफार्मर वर्षों से वहीं लगा है और हर बारिश के मौसम में खतरा और बढ़ जाता है।

नागरिकों की अपील:

“हम प्रशासन से गुजारिश करते हैं कि इस ट्रांसफार्मर को तत्काल कवर किया जाए”

“जब तक सुरक्षा कवच नहीं लगाया जाता, आसपास की जगह को सील कर दिया जाए”

“बच्चे और बुजुर्ग रोज इसी मार्ग से निकलते हैं, हम किसी अनहोनी का इंतजार क्यों कर रहे हैं?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button