कुंवर ज्योति वार्ड में कूड़ा उठान की बदहाली पर हंगामा, लायन सिक्योरिटी के खिलाफ फूटा जनता का गुस्सा
कंपनी का कार्य सवालों के घेरे में -अधिकारी भी नही सुनते

कुंवर ज्योति वार्ड में कूड़ा उठान की बदहाली पर हंगामा, लायन सिक्योरिटी के खिलाफ फूटा जनता का गुस्सा
लखनऊ | 1 अगस्त 2025
राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम स्थित कुंवर ज्योति वार्ड में कूड़ा उठान और साफ-सफाई की बदहाल व्यवस्था को लेकर स्थानीय जनता का गुस्सा आज सड़क पर फूट पड़ा। वार्ड में सफाई कार्य में लगी लायन सिक्योरिटी के खिलाफ लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया और कंपनी की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाए।
प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने कंपनी पर जबरन वसूली का आरोप लगाते हुए कहा कि “कूड़ा उठाने की एवज में पैसा मांगा जाता है, बावजूद इसके समय पर कूड़ा नहीं उठता।”
लोगों का कहना है कि मोहल्ले की सड़कों और गलियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है और निगम के जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, लायन सिक्योरिटी की कार्यप्रणाली पहले से ही सवालों के घेरे में रही है। कंपनी पर पहले भी कर्मचारियों को वेतन न देने और नियमित रूप से कूड़ा न उठाने के आरोप लग चुके हैं। यही नहीं, पूर्व में कंपनी को ब्लैकलिस्ट तक किया जा चुका है, बावजूद इसके नगर निगम द्वारा कुछ जोनों में अब भी उसे कार्य दिया जा रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि जोन 2 में खुले में पड़े कूड़े के ढेर और सफाई की बदहाली के चलते मोहल्लों में बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है।
एक महिला ने बताया, “घरों के बाहर न झाड़ू लगती है, न कूड़ा उठता है। मजबूरी में मोहल्ले के लोग खुद ही साफ-सफाई कर रहे हैं।”
स्थानीय लोगों ने नगर निगम से मांग की है कि लायन सिक्योरिटी की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाए और वार्ड में नई एजेंसी के माध्यम से समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से सफाई व्यवस्था बहाल की जाए।
अब देखना होगा कि नगर निगम इस जनविरोध को कितनी गंभीरता से लेता है और कब तक कुंवर ज्योति वार्ड को इस बदहाली से निजात दिलाई जाती है।



