नगर निगम लखनऊलखनऊ
लखनऊ-केजीएमयू परिसर की पुनरीक्षित नाप के बाद 67 करोड़ रुपये का गृहकर मांग पत्र जारी

केजीएमयू परिसर की पुनरीक्षित नाप के बाद 67 करोड़ रुपये का गृहकर मांग पत्र जारी
Ritesh Srivasrava-ऋतुराज
लखनऊ।
नगर निगम जोन–2 के जोनल अधिकारी संजय यादव के नेतृत्व में केजीएमयू परिसर स्थित समस्त भवनों की नाप कराई गई। नाप के उपरांत पुनरीक्षित गृहकर निर्धारण करते हुए कुल 67 करोड़ रुपये का मांग बिल एवं मांग पत्र जारी किया गया।
‼️👉कुलपति कार्यालय में सौंपा गया मांग पत्र
नगर निगम टीम द्वारा आज यह मांग पत्र केजीएमयू के कुलपति कार्यालय में विधिवत रूप से प्राप्त कराया गया। कार्रवाई नियमानुसार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
पुनरीक्षित गृहकर निर्धारण
अधिकारियों के अनुसार, लंबे समय बाद किए गए पुनरीक्षण में भवनों के क्षेत्रफल एवं उपयोग के आधार पर गृहकर का नया निर्धारण किया गया है।
👉 नगर निगम की ओर से स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित समयावधि में भुगतान न होने की स्थिति में आगे की कार्रवाई की जाएगी।



