लखनऊ।
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) शहीद पथ–ग्रीन कॉरिडोर परियोजना के इंटरसेक्शन पर फ्लाईओवर और क्लोवर लीफ का निर्माण करने जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि निर्माण कार्य के दौरान शहीद पथ पर यातायात पूरी तरह सुचारू बना रहेगा और आमजन को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
ग्रीन कॉरिडोर के तृतीय चरण के निर्माण को लेकर मंगलवार को एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित, मुख्य अभियंता मानवेन्द्र सिंह, पीआईयू प्रभारी ए.के. सिंह सेंगर सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में ग्रीन कॉरिडोर परियोजना के द्वितीय चरण के अंतर्गत पक्का पुल से समतामूलक चौक तक बंधा रोड, 6-लेन ब्रिज, फ्लाईओवर एवं आरओबी निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।
इसी चरण में समतामूलक, निशातगंज और हनुमान सेतु पर तीन नई रोटरी का निर्माण किया गया है। भविष्य में इन चौराहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति न बने, इसे लेकर विशेष रणनीति पर चर्चा की गई।
पीआईयू प्रभारी ए.के. सिंह सेंगर ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के सुझाव पर हनुमान सेतु रोटरी का ड्रोन सर्वे कराया गया। लगातार दो दिनों तक सुबह 10 बजे और शाम 6 बजे के पीक आवर्स में किए गए सर्वे में यातायात व्यवस्था सुचारू पाई गई।
वहीं, निशातगंज और समतामूलक रोटरी पर संभावित ट्रैफिक दबाव को देखते हुए स्थल पर परीक्षण कराया गया है। यातायात विभाग ने कुछ स्थानों पर सीधे मार्ग की जगह यू-टर्न व्यवस्था लागू करने का सुझाव दिया है, जिस पर ट्रायल किया जाएगा। ट्रायल के परिणामों के आधार पर रूट को आमजन के लिए खोलने से पहले आवश्यक बदलाव सुनिश्चित किए जाएंगे।
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने जानकारी दी कि ग्रीन कॉरिडोर के तृतीय एवं चतुर्थ चरण में समतामूलक चौक से किसान पथ तक बंधा रोड, फ्लाईओवर और ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। इसके तहत इकाना स्टेडियम के पास शहीद पथ पर फ्लाईओवर बनाया जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्य के दौरान शहीद पथ पर ट्रैफिक रोका नहीं जाएगा, जिससे शहरवासियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि निर्माण कार्य शुरू करने से पहले लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग और ट्रैफिक पुलिस के साथ संयुक्त सर्वे अवश्य कराया जाए, ताकि सभी तकनीकी और यातायात संबंधी पहलुओं को समय रहते सुनिश्चित किया जा सके।
Back to top button