Blogनगर निगम लखनऊलखनऊ

लखनऊ- गंदगी पर कार्यवाई न करने वाले सफाई इंस्पेक्टर पर नगर आयुक्त का डंडा: जोन-01 और जोन-02 चमके, बाकी जोन कटघरे में️ कुछ तो जीरो

गंदगी पर नगर आयुक्त का डंडा: जोन-01 और जोन-02 चमके, बाकी जोन कटघरे में️

अप्रैल से 30 लाख की वसूली, फिर भी कई सफाई इंस्पेक्टर ‘काम-चोरी मोड’ में

जहां कार्रवाई होनी थी, वहां बहाने; जहां बहाने थे, वहां वेतन रुक गया

रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज
लखनऊ। 
नगर आयुक्त गौरव कुमार ने गंदगी फैलाने वालों पर शिकंजा कस दिया है। साफ संदेश है—काम दिखेगा तभी तनख्वाह मिलेगी। विभागीय समीक्षा में सामने आए जोनवार आंकड़े बताते हैं कि कुछ जोन ने मेहनत की मिसाल कायम की, तो कई जगह सफाई निरीक्षक नाम के इंस्पेक्टर और काम के शून्य साबित हुए।
आंकड़े 1 जनवरी से 20 जनवरी 2026 और अप्रैल 2025 से 20 जनवरी 2026 तक के हैं। इन आंकड़ों ने नगर निगम की सफाई व्यवस्था की असली तस्वीर खोलकर रख दी है।

विभागीय जानकारी के अनुसार ये आंकड़े 1 जनवरी 2026 से 20 जनवरी 2026 तक की कार्रवाई के हैं, साथ ही अप्रैल 2025 से 20 जनवरी 2026 तक केवल गंदगी फैलाने पर SFI द्वारा की गई कार्रवाई और जुर्माने की वसूली को भी जोनवार दर्शाते हैं।

नजोन-01 ने25 से 20 जनवरी 2026 तक ₹7,72,400

 

 

जोन-01 ने अप्रैल 2025 से 20 जनवरी 2026 तक ₹7,72,400

जोन-02 ने इसी अवधि में 7,77,650 की वसूली की है। यानी दोनों जोन मिलकर 15 लाख से अधिक नहीं बल्कि कुल 30 लाख रुपये से ज्यादा की वसूली में अहम योगदान दे चुके हैं।

1 जनवरी से 20 जनवरी 2026 तक : जोनवार  कार्रवाई

▶️ जोन-01
संजीव कुमार – 11 कार्रवाई, 20,000 जुर्माना
सुनील कुमार वर्मा – 48 कार्रवाई, 1,01,100 जुर्माना
सतीश कुमार यादव – 22 कार्रवाई, 17,200 जुर्माना
कुल – 81 कार्रवाई, 1,38,300

▶️ जोन-02
राजेश कुमार कुशवाहा – 29 कार्रवाई, 48,300
देवेंद्र कुमार वर्मा – 26 कार्रवाई, 51,400
कुल – 55 कार्रवाई, 99,700

▶️ जोन-03
प्रमोद कुमार गौतम – 14 कार्रवाई, 8,700
पुष्कर सिंह पटेल (एक दर्जन के करीब वार्ड) – 32 कार्रवाई, 24,500
SFI आकांक्षा  – 9 कार्रवाई, 11,400
SFI सुमित मिश्रा – 9 कार्रवाई, 9,700
कुल – 64 कार्रवाई, 54,300

▶️ जोन-04
बाल गोविंद सिंगरौर – 00 कार्रवाई, 00
राकेश वर्मा – 9 कार्रवाई, 5,000
रश्मि शुक्ला – 34 कार्रवाई, 8,250
कुल – 44 कार्रवाई, 13,550
➡️ सबसे कमजोर प्रदर्शन वाले जोनों में शामिल जोन-05माचौधरी – 16 कार्रवाई, 

जोन-05
सुभाष कुमार चौधरी – 16 कार्रवाई, 23,400

▶️ जोन-06
राम चंद्र यादव – 11 कार्रवाई, 7,000
रामजीत पांडेय – 13 कार्रवाई, 3,800
विशुद्धानंद त्रिपाठी – 15 कार्रवाई, 2,250
महिला SFI विजेता द्विवेदी – 31 कार्रवाई, 9,050
कुल – 70 कार्रवाई, 22,100

▶️ जोन-07
रूपेंद्र भास्कर – 18 कार्रवाई, 22,500
संचिता मिश्रा – 8 कार्रवाई, 6,500
बृजेश प्रजापति – 14 कार्रवाई, 29,400
कुल – 40 कार्रवाई, 58,400

▶️ जोन-08 (यहां चौकाने वाला फिगर)
Csfi मोहम्मद नईम – 4 कार्रवाई, ₹2,500
वीरभद्र सिंह – 0 कार्रवाई, 0
मीरा राव – 20 कार्रवाई, 6,600
सत्येंद्र नाथ – 9 कार्रवाई, ₹12,500
कुल – 33 कार्रवाई, ₹21,600

1 जनवरी से 20 जनवरी 2026 तक कुल वसूली
➡️ आठों जोनों से कुल ₹4,31,350 गंदगी फैलाने वालों से वसूले गए।

अप्रैल 2025 से 20 जनवरी 2026 तक : जोनवार कुल वसूली (क्रमवार)

1️⃣ जोन-02 – 7,77,650 🥇
2️⃣ जोन-01 – 7,72,400 🥈
3️⃣ जोन-03 – 4,25,000
4️⃣ जोन-07 – 3,90,550
5️⃣ जोन-04 – 3,28,570
6️⃣ जोन-06 – 3,12,440
7️⃣ जोन-08 – 2,76,000
8️⃣ जोन-05 – 2,20,450
➡️ स्पष्ट है कि जोन-02 और जोन-01 सबसे आगे हैं, जबकि जोन-05, जोन-08 और जोन-04 नगर आयुक्त के अपेक्षाकृत कमजोर प्रदर्शन कर रहे हैं।

लापरवाह सफाई निरीक्षकों पर नगर आयुक्त सख्त

गंदगी और प्रतिबंधित पॉलीथिन पर अपेक्षित कार्रवाई न करने वाले सफाई निरीक्षकों पर नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कड़ा रुख अपनाया है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश जारी कर वेतन रोकने का आदेश दिया गया है।

❌ इन SFI का वेतन रोका गया:
बाल गोविंद सिंगरौर
प्रमोद कुमार गौतम
विशुद्धानंद त्रिपाठी
रामजीत पांडेय
वीरभद्र सिंह
रश्मि शुक्ला
मोहम्मद नईम

नगर आयुक्त का साफ संदेश है—
👉 काम नहीं तो वेतन नहीं
👉 स्वच्छता में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी
आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज होगा, जिससे लखनऊ को स्वच्छ और अनुशासित शहर बनाने की दिशा में ठोस परिणाम सामने आएंगे।

Related Articles

Back to top button