लखनऊ

लखनऊ-या तो लक्ष्य पूरा करो, नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहो समीक्षा बैठक के दौरान नगर आयुक्त की दो टूक

वित्तीय वर्ष की उलटी गिनती, नगर निगम में सख्ती का दौर शुरू
नगर आयुक्त के तल्ख तेवर, बोले—अब लापरवाही नहीं, वसूली नहीं तो कार्रवाई तय

रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज

लखनऊ। वित्तीय वर्ष 2025–26 की समाप्ति में अब महज दो माह 13 दिन शेष हैं, लेकिन नगर निगम के कई जोनों में कर और करेत्तर वसूली की स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है। इसी को लेकर शनिवार देर शाम नगर आयुक्त  गौरव कुमार ने सभी जोनों की कड़ी और तल्ख समीक्षा बैठक की। बैठक में साफ संदेश दे दिया गया कि अब लक्ष्य से पीछे रहने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

नगर आयुक्त ने दो टूक कहा कि शेष समय बेहद अहम है और अब सिर्फ फाइलों में नहीं, मैदान में नतीजे दिखने चाहिए। उन्होंने गृहकर, जलकर, यूजर चार्ज, व्यवसायिक कर सहित अन्य करेत्तर मदों में वसूली को लेकर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए,साथ ही चेताया कि जिन जोनों की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई, वहां जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी।

बैठक में कमजोर प्रदर्शन करने वाले कर निरीक्षकों पर नगर आयुक्त का गुस्सा साफ नजर आया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन निरीक्षकों की वसूली लगातार कमजोर है, उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाए। केवल नोटिस जारी करने तक सीमित न रहकर बड़े बकायेदारों पर कुर्की, सीलिंग और रिकवरी की कार्रवाई तेज करने के आदेश दिए गए।

यूजर चार्ज वसूली को लेकर भी नगर आयुक्त ने कोई नरमी नहीं दिखाई। जोनल सेनेटरी ऑफिसरों को साफ निर्देश दिए गए कि डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण के अंतर्गत शत-प्रतिशत यूजर चार्ज वसूली हर हाल में सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि यूजर चार्ज नगर निगम की आय का महत्वपूर्ण आधार है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही सीधे प्रशासनिक कार्रवाई को न्योता देगी।

बैठक में अपर नगर आयुक्त, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, सभी जोनल अधिकारी, जोनल सेनेटरी ऑफिसर और कर अधीक्षक मौजूद रहे। अधिकारियों के चेहरों पर तनाव साफ दिखा, क्योंकि संदेश स्पष्ट था—अब समय निकल चुका है, बहानों की कोई जगह नहीं।

नगर निगम मुख्यालय से मिले संकेतों के मुताबिक आने वाले दिनों में शहरभर में सख्त वसूली अभियान, सीलिंग ड्राइव और बकायेदारों पर कार्रवाई देखने को मिल सकती है।

नगर आयुक्त का संदेश बिल्कुल साफ है—
या तो लक्ष्य पूरा करो, नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहो।

Related Articles

Back to top button