लखनऊ

लखनऊ-अतिक्रमण के विरुद्ध नगर निगम का सघन अभियान, जोन–तीन पांच आठ में हुई  कार्रवाई 

अतिक्रमण के विरुद्ध नगर निगम का सघन अभियान, जोन–तीन पांच आठ में हुई  कार्रवाई

लखनऊ: नगर निगम लखनऊ द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में चलाया जा रहा अभियान लगातार असर दिखा रहा है। नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के स्पष्ट निर्देश पर शनिवार को कई जोनों में व्यापक कार्रवाई की गई, जिसमें जोन–3 की कार्रवाई सबसे अधिक प्रभावी और उल्लेखनीय रही।

जोन–3 में जोनल अधिकारी आकाश कुमार की सख़्त और सुनियोजित कार्रवाई

जोन–3 क्षेत्र में जोनल अधिकारी  आकाश कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण के विरुद्ध एक सघन,  अभियान चलाया गया। प्रवर्तन दल 296, के प्रभारी राजीव शर्मा , मंडियाव पुलिस फोर्स एवं ईटीएफ के सहयोग से सीतापुर रोड पर विध्यांचल मंदिर से एल.जी. गोदाम तक फैले अवैध अतिक्रमण को हटाया गया।
इस दौरान सड़क किनारे एवं सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से लगाए गए 92 लोहे व लकड़ी के बोर्ड, 7 गुमटियाँ,
एक मकान के दोनों ओर लगी लोहे की जाल
को हटाकर मार्ग को पूरी तरह अवरोधमुक्त किया गया।
कार्रवाई के दौरान
1 लोहे की गुमटी,
1 लोहे का स्टैंड (काउंटरनुमा),
1 कड़ाही,
3 तराजू
जब्त किए गए, साथ ही अतिक्रमणकारियों से 3,000 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।
स्थानीय नागरिकों ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि जोनल अधिकारी आकाश कुमार की सख़्ती और प्रशासनिक पकड़ के कारण लंबे समय से बनी यातायात समस्या से राहत मिली है। यह अभियान भविष्य में अतिक्रमण न करने का स्पष्ट संदेश देता है।
अन्य जोनों में भी जारी रहा अभियान

इसी क्रम में जोन–05 क्षेत्र अंतर्गत वार्ड रामजी लाल, सरदार पटेल नगर स्थित शाही मस्जिद के पास कानपुर मुख्य मार्ग पर अवैध सब्जी मंडी के रूप में किए गए अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया। यहां
8 ठेले,
4 गुमटियाँ,
3 काउंटर
हटाए गए। कार्रवाई के दौरान 4,600 रुपये शमन शुल्क तथा गंदगी व पॉलीथीन उपयोग पर 2,000 रुपये का अतिरिक्त जुर्माना वसूला गया।

वहीं, जोन–8 में भी जोनल अधिकारी विकास सिंह के नेतृत्व में बेहसा मोड़ से दरोगा खेड़ा तक सड़क किनारे लगे अवैध ठेले-खोमचे हटाए गए। इस दौरान 19 टायर सहित विभिन्न अवैध सामग्री जब्त की गई।

Related Articles

Back to top button