लखनऊ-जानकीपुरम विस्तार के निवासियों को मिला ग्रीन बेल्ट सौंदर्यीकरण का उपहार, LDA जल्द शुरू करेगा कार्य
1 min read
*‼️➡️LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने अपार्टमेंट वासियों को दी एक और सौगात-होगी हारियाली
रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज
*➡️विस्तार को सौंदर्यीकरण की सौगात, जल्द संवरेंगी ग्रीन बेल्ट*
*‼️➡️72 लाख की सौगात! जानकीपुरम विस्तार की ग्रीन बेल्ट का होगा कायाकल्प*
*‼️➡️LDA की पहल से बदलेगी अपार्टमेंट्स के सामने की ग्रीन बेल्ट की सूरत*
*‼️3 साल के इंतजार के बाद मिली राहत, जानकीपुरम विस्तार की ग्रीन बेल्ट होगी आकर्षक*
*‼️➡️विधायक डॉ. नीरज बोरा जल्द करेंगे सौंदर्यीकरण कार्य की शुरुआत*
*_‼️➡️विवेक शर्मा की मेहनत रंग लाई, LDA ने ग्रीन बेल्ट सौंदर्यीकरण को दी मंजूरी_*
*‼️➡️रोड पर बढ़ेगी हरियाली, ग्रीन बेल्ट सौंदर्यीकरण का रास्ता साफ*
*‼️➡️जानकीपुरम विस्तार के अपार्टमेंट्स के सामने की ग्रीन बेल्ट होगी व्यवस्थित*
*‼️➡️LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार की स्वीकृति से आएगा हरियाली का निखार*
*‼️➡️निवासियों की बड़ी जीत, अब अपार्टमेंट्स के सामने दिखेगी खूबसूरत ग्रीन बेल्ट*
||स्टार न्यूज़ भारत||
लखनऊ: जानकीपुरम विस्तार योजना के सृष्टि, स्मृति और सरगम अपार्टमेंट के सामने स्थित ग्रीन बेल्ट के सौंदर्यीकरण की बहुप्रतीक्षित मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है। लखनऊ जनकल्याण महासमिति के उपाध्यक्ष विवेक शर्मा द्वारा पिछले वर्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) उपाध्यक्ष से इस संबंध में अनुरोध किया गया था।
इस निवेदन के परिणामस्वरूप, LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने ग्रीन बेल्ट के सौंदर्यीकरण के लिए ₹72 लाख की अवस्थापना निधि स्वीकृत कर दी है। कुर्सी रोड के सौंदर्यीकरण और ग्रीन बेल्ट को व्यवस्थित करने हेतु एक टीम ने क्षेत्र का सर्वेक्षण किया था।
कार्य की औपचारिक शुरुआत जल्द ही क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीरज बोरा द्वारा की जाएगी। इस पहल से अपार्टमेंट वासियों को एक सुव्यवस्थित और हरियाली से भरपूर वातावरण मिलेगा, जिससे क्षेत्र की सुंदरता और जीवन स्तर में सुधार होगा।
LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने निवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग की पूरी
सृष्टि, स्मृति और सरगम अपार्टमेंट के सामने की ग्रीन बेल्ट में बेतरतीब ढंग से लगे पेड़ों और अव्यवस्था के कारण वर्षों से रखरखाव की समस्या बनी हुई थी। इस मुद्दे को विवेक शर्मा द्वारा प्रमुखता से उठाया गया था, जिसके बाद प्राधिकरण ने आवश्यक कार्रवाई की।
अब जल्द ही इस ग्रीन बेल्ट का सौंदर्यीकरण होगा, जिससे जानकीपुरम विस्तार में हरियाली बढ़ेगी और अपार्टमेंट्स की सुंदरता निखरेगी। स्थानीय निवासियों ने इस फैसले पर प्रसन्नता जाहिर की है और लखनऊ विकास प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया है।