जर्जर खंभा बना खतरा, हादसे को दावत – जिम्मेदार बेखबर
1 min read
जर्जर खंभा बना खतरा, हादसे को दावत – जिम्मेदार बेखबर
लखनऊ। टिकैत राय तालाब स्थित ऑप्ट्रान उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले बावली चौकी के पीछे, मोहल्ला हर्षपुरम में एक बिजली का खंभा जर्जर हालत में लटक रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को खतरा बना हुआ है।
ग्रामीणों और मोहल्लेवासियों के अनुसार, यह खंभा कभी भी गिर सकता है और किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। स्थानीय जूनियर इंजीनियर (JE) से कई बार शिकायत की गई, लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकला।
लोगों में आक्रोश
क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह खंभा अभी तक नहीं बदला गया है। हर दिन यहां से सैकड़ों लोग गुजरते हैं, और बारिश के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो सकती है।
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
स्थानीय नागरिकों ने बिजली विभाग से जल्द से जल्द इस जर्जर खंभे को हटाने और नया खंभा लगाने की मांग की है, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके। यदि समय रहते समाधान नहीं किया गया, तो क्षेत्रीय लोग आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
समाज सेवी विवेक शर्मा ने मामले का किया ट्वीट
लग जा गले कि..शायद..फिर ये हसीं घर हो ना हो..🙄..@UPPCLLKO
..करंट विभाग के क्षेत्रीय अप्टॉन उपखंड के जादूगरों की मेहरबानी से.. हर्षपुरम,बाबली चौकी के पीछे..विद्युत पोल से ही..पूरे घर में करंट उतारने की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है
.क्षेत्रीय अवर अभियंता को तो शायद किसी अनहोनी का होगा..इंतजार..स्थानीय नागरिकों द्वारा लगातार इसकी की जा रही..शिकायत..फिर भी आंखे मूंदे ही बैठे हैं..होनहार जिम्मेदार