रोडवेज कर्मी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल: रोडवेज बस चालक-परिचालक ने यात्री को लौटाया महंगा मोबाइल
1 min read
ईमानदारी की मिसाल: रोडवेज बस चालक-परिचालक ने यात्री को लौटाया महंगा मोबाइल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के कर्मचारियों ने ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल पेश करते हुए एक यात्री का कीमती मोबाइल लौटाकर सराहनीय कार्य किया।
बुधवार को चारबाग डिपो की बस (वाहन संख्या: UP33T9578), जो चालक सुशील चंद्र तिवारी और परिचालक राजेश चौरसिया के संचालन में थी, आलमबाग बस स्टैंड से प्रयागराज के लिए प्रस्थान करने वाली थी। इसी दौरान, प्लेटफार्म नंबर 23 पर चालक को एक लगभग ₹15,000 कीमत का मोबाइल फोन पड़ा हुआ मिला।
चालक ने तुरंत इस बात की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी। तभी एक यात्री मोबाइल की तलाश में वहां आया। सत्यापन के बाद चालक और परिचालक ने मोबाइल सुरक्षित यात्री को वापस लौटा दिया।
मोबाइल वापस मिलने पर यात्री ने चालक, परिचालक और चारबाग डिपो इंचार्ज गुरमीत सिंह की भूरि-भूरि प्रशंसा की और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम का आभार जताया।
इस ईमानदारीपूर्ण कार्य की सराहना करते हुए परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने कहा, “हमें अपने चालक-परिचालकों पर गर्व है, जिन्होंने निष्ठा और ईमानदारी की अद्भुत मिसाल पेश की है।”
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के इस सकारात्मक पहलू से न केवल यात्रियों का विश्वास बढ़ा है, बल्कि कर्मचारियों की कर्तव्यपरायणता भी उजागर हुई है।