July 4, 2025

व्हाट्सएप के जरिये भवन कर का करे भुगतान-नगर निगम ने शुरू की यह ब्यवस्था

रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज

लखनऊ नगर निगम ने शुरू की गृहकर भुगतान की नई सुविधा, अब व्हाट्सअप पर भी मिलेगा बिल

– गृहकर भुगतान हुआ और भी आसान, डिजिटल माध्यमों से होगा त्वरित निपटान

लखनऊ नगर निगम ने गृहकर भुगतान को और सुगम बनाने के लिए नई सुविधा शुरू की है। अब भवन स्वामियों को गृहकर भुगतान की जानकारी व्हाट्सअप संदेश के माध्यम से भी उपलब्ध कराई जाएगी। यह सुविधा आज से लागू हो गई है।

नगर निगम लखनऊ के आधिकारिक (ब्लू टिक) व्हाट्सअप नंबर से भेजे जाने वाले संदेश में एक भुगतान लिंक भी शामिल होगा। इस लिंक पर क्लिक कर भवन स्वामी सीधे अपने गृहकर का भुगतान डिजिटल माध्यमों से कर सकेंगे।

भवन स्वामी को मिलेगी व्हाट्सअप से भुगतान की सुविधा-जाने प्रक्रिया

1. व्हाट्सअप मैसेज में दिए गए ‘अभी भुगतान करें’ लिंक पर क्लिक करें।
2. खुलने वाले पेज पर भवन स्वामी व बिल का विवरण दिखाई देगा।
3. ‘मेक पेमेंट’ विकल्प पर क्लिक करें।
4. भुगतान मोड (नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, यूपीआई) चुनें।
5. भुगतान सफल होने पर रसीद प्राप्त होगी, जिसे मैसेज में दिए लिंक से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

अब गृहकर भुगतान के खुला अन्य विकल्प

1. कैश काउंटर: सभी जोनल कार्यालयों में कैश, चेक, और बीबीपीएस (भारत बिल पेमेंट सिस्टम) से भुगतान।
2. नेट बैंकिंग/यूपीआई/आरटीजीएस/एनईएफटी: लखनऊ नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट lmc.up.nic.in से ऑनलाइन भुगतान।
3. बैंकों के माध्यम से: एचडीएफसी और एक्सिस बैंक की किसी भी शाखा में भुगतान।
4. एसएमएस लिंक से भुगतान: प्राप्त एसएमएस लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन भुगतान।

 अब और आसान हुआ  नया भवन रजिस्टर करने की प्रक्रिया

यदि कोई पहली बार गृहकर जमा कर रहा है, तो उसे अपना भवन रजिस्टर कराना होगा। इसके लिए:

– वेबसाइट पर ‘Click here to Register your house’ पर क्लिक करें।
– मोबाइल नंबर और हाउस आईडी दर्ज करें।
– एसएमएस के जरिए यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त करें।
– लॉगिन कर नया पासवर्ड सेट करें और फिर भुगतान करें।

लखनऊ नगर निगम की इस नई पहल से गृहकर भुगतान अब पहले से अधिक सुविधाजनक और डिजिटल रूप से सुरक्षित हो गया है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)