Tejas के प्रमोशन के बीच कंगना रनोट की हुई अजीत डोभाल से मुलाकात, नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर संग शेयर की फोटो

कंगना रनोट इन दिनों अपनी फिल्म तेजस को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस दशहरा और नवरात्रि के बीच फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रही हैं। इस बीच उनकी मुलाकात भारत के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल से हुई।
खुशी से झूम उठीं कंगना
कंगना रनोट ने नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर से अचानक हुई इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अजीत डोभाल से मिलने की अपनी खुशी भी शेयर की।
तेजस के प्रमोशन के लिए मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हुईं। यहां एक्ट्रेस लव कुश रामलीला में रावण दहन करेंगी। इसके साथ ही कंगना बॉलीवुड की पहली अभिनेत्री बनने जा रही हैं, जो ये कारनामा करेंगी। मुंबई से दिल्ली के इस सफर में एक्ट्रेस को फ्लाइट में अजीत डोभाल मिले, जो उनकी बगल वाली सीट पर बैठे थे।