July 27, 2024

यूपी: निजी मेडिकल कॉलेजों में इंटर्नशिप बनी मजाक, भत्ते के करोड़ों रूपये हजम कर गए कॉलेज

1 min read

Symbol image: The words Breaking News on an abstract background

यूपी के कई निजी नर्सिंग कॉलेजों के सैकड़ों स्टूडेंट्स इंटर्नशिप के नाम पर फ्री में काम कर रहे हैं। कई संस्थानों में इंटर्नशिप भत्ता दिया भी जा रहा है तो वो तय भत्ते से बेहद कम है। छात्रों को बिना किसी भत्ते या मानदेय के दिन में 12 घंटे अपनी ड्यूटी करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। मासिक भत्ता देने के सरकार के निर्देशों के बावजूद ऐसी स्थिति कई निजी नर्सिंग कॉलेजों के कई हजार छात्रों की है। चिकित्सा शिक्षा विभाग की आंतरिक जांच से इसका खुलासा हुआ है। इसकी रिपोर्ट जारी कर जानकारी दी गई है।

सरकारी के अलावा कई निजी कॉलेज हैं जो देश में मेडिकल शिक्षा देते हैं। सरकार ने इन कॉलेजों में भी इंटर्नशिप के लिए स्टूडेंट्स को मिलने वाला भत्ता तय किया हुआ है। शैक्षणिक पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद, छात्र को अस्पताल में कम से 12 महीने का इंटर्नशिप कोर्स करना जरूरी है। छात्रों को सप्ताह में छह दिन सुबह, शाम और रात तीन शिफ्ट में ड्यूटी करनी होगी। इसी के साथ हर स्टूडेंट को 12 हजार रुपये प्रति महीने के अनुसार इंटर्नशिप का भत्ता दिया जाना तय है। हालांकि रिपोर्ट के अनुसार निजी कॉलेज छात्रों को ये भत्ता नहीं दे रहे हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)