November 21, 2024

राजधानी बसों का किराया 10 प्रतिशत होगा कम-बोर्ड की बैठक में हुआ फैसला

1 min read

 

वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय

राजधानी बसों का किराया 10 प्रतिशत होगा कम

उ0प्र0 लोक सेवा आयोग को भेजा जायेगा समूह क एवं ख की भर्तियों का प्रस्ताव

लखनऊ: दिनांक: 18 अक्टूबर, 2023

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अध्यक्ष/प्रमुख सचिव श्री वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में आज परिवहन निगम के सभागार कक्ष में निदेशक मण्डल की 246वीं बैठक सम्पन्न हुई, जिस पर पूर्व से संचालित 168 राजधानी बसों का किराया 10 प्रतिशत कम करने, यातायात अधीक्षक एवं यातायात निरीक्षक को 02 सेट वर्दी की धनराशि भी उपलब्ध कराने, निगम में नॉन टिकटिंग राजस्व में वृद्धि, निगम की अप्रयोज्य भूमि संसाधनों के मॉनीटाइजेशन/राजस्व प्राप्ति की सम्भावनाओं, ट्रांसपोर्ट प्लानिंग एवं आधुनिक इलेक्ट्रिक बसों हेतु नीति-निर्धारण एवं अन्य अनुशांगिक कार्यवाहियों हेतु परामर्शी आबद्ध किये जाने का प्रस्ताव पास किया गया।
चेयरमैन परिवहन निगम ने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में समूह क एवं ख श्रेणी के रिक्त पदों की भर्ती हेतु उ0प्र0 लोक सेवा आयोग प्रयागराज से कराये जाने हेतु प्रस्ताव शीघ्र भेजा जायेगा। इसके अलावा परिवहन निगम में कार्यरत संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की भांति पारिवारिक यात्रा पास की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। दुर्घटनारहित संचालन करने वाले संविदा चालक/परिचालक हेतु सुरक्षित चालन प्रोत्साहन योजना के तहत प्रतिमाह दुर्घटना शून्य भत्ता सम्मिलित होगा। दुर्घटना घटित होने के उपरान्त चालक/ परिचालक को उत्तम/उत्कृष्ट प्रोत्साहन योजना से हटा दिया जायेगा ।
चेयरमैन श्री लू ने बताया कि 100 नई स्टैंडर्ड वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों को क्रय कर बस बेड़े में सम्मिलित किया जायेगा तथा 250 नग स्टैंडर्ड वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों को जीसीसी मॉडल पर अनुबन्ध पर लिया जायेगा। प्रत्येक क्षेत्र के अधिक ऑफ रोड वाले एक-एक डिपो में बसों का रख-रखाव आउटसोर्स एजेन्सी के माध्यम से की जायेगी। नवीन अनुबन्धित योजना के अंतर्गत निजी संचालक द्वारा परिचालक भी उपलब्ध कराया जायेगा।
बैठक में प्रबंध निदेशक श्री मासूम अली सरवर, अपर प्रबंध निदेशक श्रीमती अन्नपूर्णा गर्ग, विशेष सचिव श्री के0पी0 सिंह, श्री देवाशीष दास गुप्ता ,निदेशक आई0आई0एम0,सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *