Israel-Hamas War Live: युद्ध के बीच तेल अवीव पहुंचे Joe Biden, गाजा अस्पताल में 500 मौतों पर क्या बोले PM मोदी
1 min readइजरायल हमास युद्ध 12वें दिन भी जारी है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि गाजा पर इजरायल की बमबारी से मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या मंगलवार को लगभग तीन हजार हो गई है। इजरायल ने हमास और हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमले तेज कर दिए हैं।
इजरायल हमास युद्ध (Israel Hamas War) का आज 12वां दिन है। हमास आतंकियों के खिलाफ इजरायली सैनिक लगातार गाजा में सैन्य कार्रवाई कर रही है। वहीं, अब इजरायल ने लेबनान में आतंकी संगठन हिजबुल्लाह को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।
इजरायली सेना के मुताबिक, हिज्जबुल्लाह ने इजरायल के कई ठिकानों पर हमले किए, जिसके बाद इजरायली सेना जवाबी कार्रवाई को अंजाम दे रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन आज तेल अवीव पहुंचे। एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उन्होंने इजरायली पीएम नेतनयाहू से मुलाकात की और उन्हें गले लगाया।