लोकसभा चुनाव में NDA के खिलाफ लड़ने के लिए कई विपक्षी दलों ने एक साथ आकर I.N.D.I.A गठबंधन तो बना लिया है, लेकिन विधानसभा चुनावों में यहीं पार्टियां एक-दूसरे का पत्ता काटने में लगे हुए हैं।

दरअसल, मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस एक-दूसरे के सामने खड़े हैं। इन तीनों पार्टियों में प्रदेश स्तर पर कोई गठबंधन नजर नहीं आ रहा है। यहां सभी पार्टियां एक-दूसरे की कमियां गिनाने में लग हुई हैं। लिहाजा ये दल एक दूसरे के खिलाफ ही चुनाव लड़ रहे हैं।

मेहगांव सीट पर कांग्रेस ने राहुल भदौरिया को टिकट दिया है। तो वहीं, इसी सीट से I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल सपा ने बृजकिशोर सिंह गुर्जर को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने सतिंदर भदौरिया पर इस सीट के लिए भरोसा जताया है।