लखनऊ पूर्वी विधानसभा को मिली 39 सड़कों की बड़ी सौगात, शिलान्यास से गूंजा कन्वेंशन सेंटर

RITESH SRIVASTAVA
लखनऊ पूर्वी विधानसभा को मिली 39 सड़कों की बड़ी सौगात, शिलान्यास से गूंजा कन्वेंशन सेंटर
लखनऊ, 22 सितम्बर 2025 (सोमवार)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रेरणा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में लखनऊ पूर्वी विधानसभा को 39 नई सड़क परियोजनाओं की सौगात मिली है। मुख्यमंत्री त्वरित आर्थिक विकास योजना (2024–25) के तहत इंदिरा नगर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित भव्य समारोह में इन सभी परियोजनाओं का सामूहिक शिलान्यास किया गया।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, लखनऊ पूर्वी विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी और विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
अपने संबोधन में विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव ने कहा कि “यह अवसर हम सबके लिए गर्व और प्रसन्नता का है। 39 नई सड़कों से क्षेत्र में विकास की नई राह खुलेगी। इन योजनाओं से आवागमन आसान होगा और व्यापार, शिक्षा व रोजगार को गति मिलेगी।” उन्होंने रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन से पूर्वी विधानसभा निरंतर विकास की ओर बढ़ रही है।

👉 ओ.पी. श्रीवास्तव की कार्यशैली को क्षेत्रीय जनता में ईमानदार और विकासोन्मुख माना जाता है। वे नियमित रूप से जनता से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को सुनते और समाधान के लिए विभागों तक आवाज पहुँचाते हैं। सड़क, सफाई, जलापूर्ति और स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं को आगे बढ़ाने में उनकी सक्रियता क्षेत्रवासियों को महसूस होती है। लोगों का कहना है कि विधायक की सोच सकारात्मक है और वे जमीनी स्तर पर काम करने में विश्वास रखते हैं।
इस मौके पर वक्ताओं ने भी कहा कि राजनाथ सिंह के दूरदर्शी नेतृत्व से लखनऊ ने पिछले वर्षों में अभूतपूर्व विकास देखा है और अब पूर्वी विधानसभा नई डगर पर आगे बढ़ रही है।
विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव का जनता के बीच बढ़ा मान-कहे जाने लगे विकास पुरुष

✅ विकास कार्यों में सक्रिय – विधायक श्रीवास्तव क्षेत्र में सड़कों, नालों, पेयजल व सफाई से जुड़ी योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने पर जोर।
✅ जनता से सीधा संवाद – नियमित जनसंपर्क कर लोगों की समस्याओं को सुनना और विभागों तक समाधान पहुँचाना पहली प्राथमिकता
✅ शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान – सरकारी स्कूलों की व्यवस्था सुधारने और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की पहल पर करते है अमल
✅ स्वच्छता और आधारभूत संरचना – मोहल्लों और वार्डों में साफ-सफाई, सड़क मरम्मत और प्रकाश व्यवस्था पर देते है विशेष ध्यान।
✅ जनविश्वास – जमीनी नेता की छवि, कार्यकर्ताओं और जनता के बीच लगातार संपर्क में रहने वाले विधायक।



