योगी आदित्यनाथ बोले – पंडित दीन दयाल जी के मंत्र ने असंभव को संभव बनाया
मथुरा में पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव का भव्य शुभारंभ

योगी आदित्यनाथ बोले – पंडित दीन दयाल जी के मंत्र ने असंभव को संभव बनाया
मथुरा में पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव का भव्य शुभारंभ
मथुरा, 19 सितंबर।
अन्त्योदय के प्रणेता और एकात्म मानव दर्शन के प्रखर चिंतक पंडित दीन दयाल उपाध्याय की स्मृति में आयोजित चार दिवसीय स्मृति महोत्सव का भव्य उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि “पंडित जी का सपना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में साकार हो रहा है।”
370 हटाना और राममंदिर निर्माण पंडित जी के विजन का परिणाम
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने कश्मीर को देश के लिए नासूर बना दिया था। लोग कहते थे कि धारा 370 हटाना असंभव है, लेकिन पीएम मोदी ने यह संभव कर दिखाया। इसी तरह अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण भी पंडित जी के विचारों का ही परिणाम है।
युवाओं के लिए नई राह : CM युवा स्कीम और स्टार्टअप
योगी ने युवाओं से कहा कि अब समय “जॉब सीकर” नहीं बल्कि “जॉब क्रिएटर” बनने का है। सरकार की CM युवा स्कीम के तहत अब तक 70 हजार युवाओं को 5 लाख तक का ब्याजमुक्त और गारंटी फ्री लोन मिल चुका है। लक्ष्य 1 लाख युवाओं तक पहुंचने का है।
उन्होंने कहा कि ODOP, गो आधारित खेती और स्टार्टअप से लाखों लोगों को रोजगार मिला है। प्रदेश में किसी भी विभाग के आउटसोर्स कर्मी को अब न्यूनतम 16 से 20 हजार रुपये मानदेय की गारंटी सरकार दे रही है।
कांग्रेस-सपा पर हमला, यूपी बनी नंबर-2 की अर्थव्यवस्था
सीएम ने कहा कि 2017 से पहले यूपी की हालत इतनी खराब थी कि आजादी के समय 14% जीडीपी देने वाला राज्य 8वें नंबर पर पहुंच गया था। लेकिन डबल इंजन सरकार ने यूपी को फिर से नंबर-2 की अर्थव्यवस्था बना दिया है। अब लक्ष्य है “विकसित उत्तर प्रदेश” बनाना।
स्वदेशी है आत्मनिर्भर भारत का आधार
योगी ने कहा कि पंडित जी का मंत्र था कि भारत की अर्थनीति का आधार स्वदेशी हो। आज वोकल फॉर लोकल और ODOP योजना से 2 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार मिला है। त्योहारों पर उन्होंने जनता से अपील की कि उपहार और खरीदारी केवल स्वदेशी उत्पादों से करें ताकि पैसा कारीगरों और किसानों तक पहुंचे।
भव्य आयोजन और प्रदर्शनी
महोत्सव में स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी, गो आधारित खेती और नारी स्वावलंबन कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया। आयोजन में केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, प्रदेश सरकार के कई मंत्री, विधायक, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष बबीता चौहान, समिति पदाधिकारी और बड़ी संख्या में जनता मौजूद रही।



