यूपी सीएम पर आधारित अजेय फ़िल्म देखने उमड़ा जनसैलाब-विधायक राजेश्वर सिंह भी रहे मौजूद

“अजेय” फ़िल्म प्रदर्शन में उमड़ा जनसैलाब, योगी आदित्यनाथ के जीवन से प्रेरित हुए कार्यकर्ता
योगी बाबा ज़िंदाबाद!
बुलडोज़र बाबा ज़िंदाबाद!
विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, मातृशक्ति और युवाओं के साथ फीनिक्स पलासियो मॉल स्थित आईनॉक्स सिनेमाघर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फ़िल्म “अजेय” का विशेष प्रदर्शन आयोजित किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। तारा शक्ति सिलाई केंद्र से जुड़ी बहनों और रण बहादुर सिंह डिजिटल शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केंद्र के युवाओं ने फ़िल्म देखकर भावविभोर होकर “योगी बाबा ज़िंदाबाद” और “बुलडोज़र बाबा ज़िंदाबाद” के नारे लगाए।
फ़िल्म में दिखाए गए योगी आदित्यनाथ के तप, त्याग, संघर्ष और पराक्रम ने सभी को गहराई से प्रभावित किया। उपस्थित लोगों ने कहा कि योगी जी का जीवन प्रेरणा का स्रोत है और राष्ट्रहित में कार्य करने का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत करता है।
इस मौके पर डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि योगी जी का जीवन पथप्रदर्शक है, जिससे प्रेरणा लेकर कार्यकर्ता समाज व राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी निभाएंगे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा, अनुशासन और सेवा की राह पर चलकर प्रदेश को मजबूत बनाएँ।



