उत्तर प्रदेशलखनऊ

ऊर्जा मंत्री ने 50% से ज्यादा चोरी-लाइन लॉस वाले फीडर पर प्राथमिकता से स्मार्ट मीटर लगाने के दिए निर्देश

 

ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने शक्ति भवन में की बिजली की विभागीय समीक्षा बैठक

ऊर्जा मंत्री ने 50% से ज्यादा चोरी-लाइन लॉस वाले फीडर पर प्राथमिकता से स्मार्ट मीटर लगाने के दिए निर्देश

ईमानदार उपभोक्ताओं की सेवा में कोई कमी न हो, विजिलेंस के नाम पर उनका उत्पीड़न कदापि न हो

सभी फीडरों पर आवश्यकतानुसार जले हुए ट्रांसफार्मर तुरंत बदले जाएं

चोरी रोकने हेतु विजिलेंस एक्टिविटी को टार्गेटेड तथा प्रभावशाली बनाने पर जोर

ज़्यादा लाइन नुकसान वाले फ़ीडरों पर ही हो विजिलेंस की कार्यवाही, अपनी मर्जी से विजिलेंस टीम कहीं भी नहीं करेगी छापेमारी

छोटे उपभोक्ताओं एवं गरीब आदमियों को न किया जाए परेशान

नियमित बिल भरने वाले उपभोक्ताओं को बिल्कुल भी ना हो परेशानी

नवरात्रि, दशहरा एवं दीपावली आदि त्योहारों के दृष्टिगत निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं अन्य सभी आवश्यक तैयारी पूर्व से ही सुनिश्चित की जाए
 ए. के. शर्मा

लखनऊ,19 सितंबर 2025

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने शक्ति भवन स्थित सभागार में विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान ऊर्जा मंत्री ने 50% से अधिक नुकसान वाले फ़ीडरों पर प्राथमिकता से स्मार्ट मीटर लगाने, बिजली चोरी रोकने, विजिलेंस की कार्यवाही को प्रभावी बनाने, पुराने कुशल संविदाकर्मियों को निकालकर उनकी जगह अकुशल लोगों को रखने की जांच कराने और आगामी त्योहारी सीजन में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।

*ज़्यादा चोरी वाले फीडरों पर प्राथमिकता से लगे स्मार्ट मीटर*

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विद्युत चोरी पर लगाम लगाने के लिए सबसे पहले उन फीडरों पर कार्रवाई की जाए, जहां 50 प्रतिशत से अधिक बिजली चोरी हो रही है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि ऐसे फीडरों पर स्मार्ट मीटर लगाना प्राथमिकता में रखा जाए। स्मार्ट मीटर लगने से न केवल बिजली चोरी रोकी जा सकेगी बल्कि उपभोक्ताओं को पारदर्शी बिलिंग की सुविधा भी मिलेगी।

*विजिलेंस की कार्यवाही हो प्रभावशाली, मनमानी पर रोक*

बैठक के दौरान श्री शर्मा ने कहा कि विजिलेंस एक्टिविटी को और अधिक प्रभावी बनाया जाए। उन्होंने दो टूक कहा कि विजिलेंस की कार्रवाई केवल उन्हीं फीडरों पर होनी चाहिए जहां नुकसान ज्यादा है। विजिलेंस टीमें अपनी मर्जी से कहीं भी छापेमारी न करें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी हिदायत दी कि जहां विद्युत चोरी अधिक है वहां कार्रवाई अवश्य की जाए परंतु कार्रवाई करते समय पारदर्शिता और जवाबदेही का पालन अवश्य किया जाए। विजिलेंस की कार्यवाही के दौरान गरीब एवं छोटे उपभोक्ताओं को बिल्कुल भी परेशान न किया जाए। विद्युत चोरी रोकने के नाम पर किसी का भी उत्पीड़न न किया जाए।विजिलेंस टीम द्वारा अपनी मर्जी से छापेमारी रोकने हेतु प्रभावी उपाय किए जाएं।

*हाई लॉस एरिया में भी समय पर बदले जाएं ट्रांसफार्मर*

बैठक में श्री शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हाई लॉस एरिया में भी ट्रांसफार्मर समय पर बदले जाएं। उन्होंने कहा कि बिल चुकाने वाले उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए समयबद्ध तरीके से मरम्मत और बदलने की कार्रवाई की जाए। ऊर्जा मंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा जहां पर 90 प्रतिशत उपभोक्ता विद्युत बिल नहीं दे रहे हैं वहां पर भी मरम्मत एवं ट्रांसफार्मर बदलने की कार्यवाही ससमय सुनिश्चित की जाए जिससे कि बिल देने वाले 10 प्रतिशत उपभोक्ताओं को दिक्कत का सामना न करना पड़े।

*त्योहारों के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें*

आगामी नवरात्रि, दशहरा और दीपावली जैसे बड़े त्योहारों को देखते हुए ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने को कहा। उन्होंने कहा कि इन पर्वों के दौरान प्रदेशवासियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिले, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी समय रहते पूरी की जाए। मंत्री ने कहा कि त्योहारों में अंधेरा या बिजली कटौती किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं होगी।

*जनहित और उपभोक्ता संतोष सर्वोपरि*

बैठक के अंत में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विद्युत विभाग की प्राथमिकता उपभोक्ता संतोष और जनहित होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि उपभोक्ताओं से संवाद बढ़ाएं और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करें। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा साफ है—जनता को बेहतर और निर्बाध बिजली आपूर्ति देना, चोरी रोकना और ईमानदार उपभोक्ताओं को सम्मान देना।

बैठक के दौरान डीजी विजिलेंस जय नारायण सिंह, चेयरमैन आशीष गोयल, प्रबंध निदेशक यूपीपीसीएल पंकज कुमार सहित सभी डिस्कॉम के एमडी वर्चुवल जुड़े रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button