नगर निगम लखनऊ

नगर निगम ने ड़ेंगू के खिलाफ छेड़ी जंग-एंटी लार्वा का छिड़काव शुरू

लखनऊ नगर निगम ने डेंगू से लड़ाई के लिए कमर कस ली है। शहर के सभी जोनों में एंटी लार्वा छिड़काव अभियान तेजी से चलाया जा रहा है।

जानकीपुरम तृतीय वार्ड के मिस्रपुर स्थित प्राइमरी विद्यालय व उसके आस-पास जलभराव वाले स्थानों पर नगर निगम की टीम ने एंटी लार्वा का छिड़काव किया। इस दौरान सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सत्येन्द्र नाथ और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही।

नगर निगम का कहना है कि डेंगू मच्छरों के प्रजनन स्थलों को खत्म करने के लिए लगातार छिड़काव किया जाएगा। स्थानीय लोगों को भी साफ-सफाई रखने और पानी जमा न होने देने की अपील की गई है।

👉 लखनऊ में डेंगू पर काबू पाने के लिए नगर निगम की टीम लगातार अभियान चला रही है।

 

Related Articles

Back to top button