‼️सीएम ग्रिड योजना पर लापरवाही का साया – विधायक नीरज बोरा ने की शिकायत, शासन ने जांच के आदेश दिए‼️
लखनऊ नगर निगम जोन 3 में हो रहा मानक विहीन कार्य

‼️सीएम ग्रिड योजना पर लापरवाही का साया – विधायक नीरज बोरा ने की शिकायत, शासन ने जांच के आदेश दिए‼️
_रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज_
लखनऊ। राजधानी में 186 करोड़ की लागत से चल रही सीएम ग्रिड योजना पर अब सवाल उठने लगे हैं। इस योजना के तहत सात प्रमुख सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. नीरज बोरा ने कपूरथला चौराहे से शिव मेडिकल तक बन रही सड़क की गुणवत्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
विधायक बोरा ने स्पष्ट कहा कि सड़क निर्माण में मानक विहीन कार्य हो रहा है और घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। शिकायत सामने आने के बाद शासन ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की संस्तुति कर दी है।
नगर निगम जोन 3 में हो रहा मानक विहीन कार्य
आरोप है कि यूपी सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत हो रहे कपूरथला चौराहे के पास का निर्माण मानक विहीन किया जा रहा है जो कि नगर निगम जोन 3 के अधीन है जिसकी देखरेख नगर निगम अभियंत्रण विभाग के अधिशाषी अभियंता अतुल मिश्रा कर रहे है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद यदि गुणवत्ता से समझौता होगा तो यह जनता के साथ धोखा है। अब देखना यह होगा कि जांच में क्या तथ्य सामने आते हैं और दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है।



