LDA द्वारा बनाये गए जानकीपुरम स्थित सृष्टि अपार्टमेंट में जलभराव और रिसाव से बढ़ी मुश्किलें, आवंटियों ने जताई नाराजगी
सृष्टि अपार्टमेंट परिसर की जर्जर सड़क व डबल बेसमेंट की मानक विहीन छत मरम्मत को लेकर आवंटियों की मांग तेज

सृष्टि अपार्टमेंट परिसर की जर्जर सड़क व डबल बेसमेंट की मानक विहीन छत मरम्मत को लेकर आवंटियों की मांग तेज
लखनऊ। जानकीपुरम विस्तार योजना स्थित सृष्टि अपार्टमेंट परिसर की आंतरिक सीसी सड़क और डबल बेसमेंट की छत की खस्ताहाल स्थिति ने आवंटियों की परेशानी बढ़ा दी है। करीब 15 वर्ष पूर्व निर्मित सीसी रोड मानक विहीन कार्यप्रणाली के चलते जर्जर हो चुकी है।

आवंटियों का कहना है कि 2018 में कब्जा मिलने के बाद से ही वे लगातार थर्ड पार्टी जांच और पुनर्निर्माण की मांग करते आ रहे हैं। 15 दिसंबर 2021 को तत्कालीन मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह ने निर्माण गुणवत्ता की जांच भी करवाई थी, लेकिन उसकी रिपोर्ट आज तक सार्वजनिक नहीं की गई। इसके बावजूद प्राधिकरण ने केवल ब्लॉक C से D तक और E ब्लॉक के सामने लगभग 300 मीटर सीसी रोड का ही निर्माण कराया, जबकि पूरी सड़क निर्माण का आश्वासन दिया गया था।
बरसात के दौरान स्थिति और खराब हो जाती है। जर्जर सड़क पर जलभराव से पानी रिसकर बेसमेंट तक पहुंच रहा है। पहले दीवारों से हो रहे लीकेज को रोकने के लिए प्राधिकरण ने विशेष कार्य कराया था, जिससे वहां से पानी रुक गया, लेकिन अब सीसी रोड की दरारों से पानी टपकना शुरू हो गया है।
हाल ही में जोन-5 के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने अपनी टीम के साथ निरीक्षण कर इस समस्या को मौके पर देखा। समाज सेवी विवेक शर्मा तथा आवंटियों ने प्राधिकरण से अपील की है कि जनहित में परिसर की पूरी आंतरिक सड़क का पुनर्निर्माण और मानक विहीन डबल बेसमेंट छत की मरम्मत कार्य तत्काल कराया जाए।



