LDA उपाध्यक्ष के निर्देश पर अवैध प्लांनिग ध्वस्त करने बुलडोजर लेकर पहुची जोंनल अधिकारी संगीता राघव
सैरपुर में अवैध प्लाटिंग पर एलडीए की बड़ी कार्रवाई, बुलडोजर चला कर ध्वस्त की दो कॉलोनियाँ

सैरपुर में अवैध प्लाटिंग पर एलडीए की बड़ी कार्रवाई, बुलडोजर चला कर ध्वस्त की दो कॉलोनियाँ
लखनऊ।
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने सोमवार को अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सैरपुर इलाके में विकसित की जा रही दो अनधिकृत कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-4 की टीम द्वारा की गई।
प्रवर्तन जोन-4 की जोनल अधिकारी संगीता राघव ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम-कोडरी भौली में नीरज रावत व अन्य लोगों द्वारा लगभग 02 बीघा भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग का काम किया जा रहा था। इसी तरह, सर्वेश यादव, नीरज रावत व अन्य द्वारा भी ग्राम कोडरी भौली में ही लगभग 02 बीघे क्षेत्र में अनाधिकृत कॉलोनी विकसित की जा रही थी।
इन दोनों मामलों में डेवलपर्स द्वारा प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृति प्राप्त किए बिना ही अवैध कॉलोनियों का निर्माण शुरू कर दिया गया था। न्यायालय में वाद योजित होने के बाद ध्वस्तीकरण के आदेश पारित हुए थे, जिसके अनुपालन में एलडीए प्रवर्तन टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को जमींदोज़ कर दिया।
कार्रवाई में क्या-क्या ध्वस्त किया गया?
प्रवर्तन टीम ने बुलडोजर चलाकर स्थल पर अवैध रूप से विकसित की गई —
- सड़कें
- नालियां
- बाउंड्रीवॉल
- भूखंडों की डिमार्केशन के लिए ईंटों की चिनाई
को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।

📌 : क्या कहते हैं एलडीए अधिकारी?
“लखनऊ में अवैध प्लाटिंग और कॉलोनियों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। बिना अनुमति किसी भी प्रकार का विकास कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
— संगीता राघव, जोनल अधिकारी, प्रवर्तन जोन-4
📌 : क्यों होती है कार्रवाई?
- बिना ले-आउट स्वीकृति प्लाटिंग गैरकानूनी
- अवैध कॉलोनी में भविष्य में बुनियादी सुविधाओं का संकट
- खरीदारों को आर्थिक नुकसान का खतरा
- शहरी विकास नियमों का उल्लंघन
अभियान जारी रहेगा
एलडीए अधिकारियों का कहना है कि शहर में अवैध प्लाटिंग और कॉलोनियों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान आगे भी जारी रहेगा। प्राधिकरण की ओर से आमजन को यह भी अपील की गई है कि वे किसी भी भूखंड या प्लाट को खरीदने से पहले यह अवश्य जांच लें कि संबंधित परियोजना प्राधिकरण से स्वीकृत ले-आउट में शामिल है या नहीं।
इस कार्रवाई से साफ संदेश गया है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण शहर में अवैध विकास कार्यों पर पूरी तरह सख्त है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर बुलडोजर चलता रहेगा।



