नगर निगम लखनऊलखनऊ
हाउस टैक्स बकाए को लेकर जोन सात में दुकानें हुई सील
नगर आयुक्त के निर्देश पर हो रही कार्यवाई

शहीद भगत सिंह प्रथम वार्ड में 5 भवनों पर कुर्की/सीलिंग की कार्रवाई
लखनऊ। नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर जोंनल अधिकारी आकाश कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को शहीद भगत सिंह प्रथम वार्ड में नगर निगम की ओर से कर बकायेदारों के खिलाफ कुर्की/सीलिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान कुल 05 भवनों पर कार्रवाई की गई।

अभियान में जिन भवन स्वामियों पर कार्रवाई की गई उनका विवरण इस प्रकार है—
- प्रधान यादव (हाउस आईडी – 9157182384) – ₹64,314 बकाया, जिसमें ₹10,044 जमा कर भुगतान पूर्ण।
- रूपचन्द्र (हाउस आईडी – 9157098842) – ₹53,005 बकाया, ₹32,000 जमा, आंशिक भुगतान किया गया।
- सिया राम (हाउस आईडी – 9157099060) – ₹81,490 बकाया, ₹48,002 जमा कर पूर्ण भुगतान।
- बीरेन्द्र पाण्डेय (हाउस आईडी – 9157182254) – ₹1,53,738 बकाया, मात्र ₹17,901 ही जमा।
- हिमांशु श्रीवास्तव (हाउस आईडी – 9157182258) – ₹44,064 बकाया, आपत्ति निस्तारण उपरांत कल तक भुगतान का आश्वासन।
इस कार्रवाई में कर अधीक्षक राम अचल, श्रीमती रीता बाजपेई, राजस्व निरीक्षक पल्लवी अस्थाना तथा ई.टी.एफ. टीम एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि बकायेदारों के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।



